मनोरंजन
सलमान को भरोसा, गीता को स्वदेश लाने के प्रयास करेगी सरकार
मुंबई| सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि वह पाकिस्तान में फंसी भारतीय मूक-बधिर लड़की गीता को स्वदेश लाने के लिए कुछ न कुछ जरूर करेंगे। उन्हें भरोसा है कि इस दिशा में सरकारी अधिकारी हरसंभव कोशिश करेंगे। सलमान ने यहां ‘बजरंगी भाईजान’ की सफलता के जश्न के लिए रखी पार्टी के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सरकार ने इस मुद्दे को आगे बढ़ाया है। अगर वे इस मसले को आगे नहीं बढ़ाते तो हम यकीनन कोशिश और कुछ न कुछ जरूर करते।”
उन्होंने कहा, “लेकिन हमारे लिए उसके माता-पिता और उसके घर का पता लगाना मुश्किल होगा। हमें यह भी डर है कि ‘अगर उसे उसके सही माता-पिता नहीं मिले तो?’ इसलिए फिलहाल इस मसले को सरकारी अधिकारियों को देखने दीजिए। मुझे यकीन है कि वे लोग इस दिशा में भरसक कोशिश करेंगे।”
गीता 2003 में भटकते हुए पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गई थी। उस वक्त वह महज 11 साल की थी। भारत सरकार ने भी इस मामले में सक्रियता दिखाई है। सरकार ने गीता से मिलने के लिए भारतीय राजनयिक को कराची भेजा था, जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि सरकार गीता को वापस स्वदेश लाएगी।
मनोरंजन
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन10 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल