Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सलमा हयाक सेल्फी पर रोक के पक्ष में

Published

on

कान्स,अभिनेत्री सलमा हयाक,अब और सेल्फी नहीं,रेड कापरेट, कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2015

Loading

कान्स | अभिनेत्री सलमा हयाक का मानना है कि ‘अब और सेल्फी नहीं’ का नियम बन जाए, तो रेड कापरेट के लिए अच्छा होगा। कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2015 के आयोजकों ने सेलिब्रिटीज से फिल्मोत्सव में शामिल होने के दौरान अपने फोन से सेल्फी खींचने से बचने के लिए कहा है। हयाक ने रेड कारपेट पर सेल्फी पर रोक लगाए जाने के विचार का समर्थन किया है।

वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टरडॉट कॉम’ ने हयाक के हवाले से कहा, “हर चीज का एक वक्त होता है। कान्स जादू भरा है। यह एक खास जगह है और इसमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मौजूद रहना जरूरी है। यह जरूरी है कि यह एक्सक्लूसिव हो। और सेल्फी नहीं।”

हयाक की समकालीन अभिनेत्रियों ने भी सेल्फी पर प्रतिबंध के विचार का समर्थन किया है। अभिनेत्री ऐमी पोएहलेर ने कहा, “यह अद्भुत है कि इन दिनों कैसे लोगों को अपना चेहरा देखना और इसे दिखाना कितना ज्यादा पसंद है।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

Continue Reading

Trending