Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सहवाग के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, पीटी ऊषा भी बटाएंगी हाथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड कमिटी का सदस्य बनाया गया है। सहवाग के अलावा इस कमेटी में पूर्व एथलीट पीटी ऊषा को भी शामिल किया है। इस कमेटी में कुल 12 सदस्य होंगे।

रिटायर्ड जस्टिस सी. के. ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए समिति की 3 अगस्त को बैठक होगी। इसके अलावा पूर्व बैडमिंटन प्लेयर पुलेला गोपीचंद को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुने गए हैं। गोपीचंद के साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिलियर्ड्स प्लेअर पंकज अडवाणी को भी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है।

कमेटी के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम आर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं।

सहवाग हाल ही में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उनका नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के उम्मीदवारों में शामिल हुआ। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में रवि शास्त्री का चुनाव हुआ।

बता दें कि हर साल हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। राष्ट्रपति उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार से नवाजते हैं।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending