Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सांप को कुचल डालो : शिवसेना

Published

on

शिवसेना

Loading

शिवसेनामुंबई| भारतीय सेना द्वारा बुधवार रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक की प्रशंसा करते हुए शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि अगला कदम सांप (पाकिस्तान) को पूरी तरह कुचलने का होगा, ताकि यह अपना फन कभी भारत के खिलाफ नहीं उठा सके। शिवसेना ने भारत को आगाह करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत को लापरवाह नहीं होना चाहिए।

शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, “हमने पूंछ तो काट दी है, लेकिन उसका फन बाकी है। सांप या बिच्छू को आधा मार कर छोड़ना ठीक नहीं होता है। उसके जहरीले डंक को भी काटकर अलग करना चाहिए। अब उसके फन को कुचलने का समय आ गया है, जो पूरी दुनिया में आतंकवाद की जड़ है।”

शिवसेना ने कहा कि 18 सितंबर को उड़ी में और इससे पहले पठानकोट में हुए आतंकवादी हमलों को लेकर देशवासियों में खासा रोष है। शिवसेना ने कहा, “देशवासी यह जानना चाहते हैं कि हमारे बहादुर जवानों की शहादत क्या बेकार जाएगी और पाकिस्तान को भारत मुंहतोड़ जवाब देगा या नहीं।”

लेख में कहा गया है कि भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को नेस्तनाबूद कर दिया। शिवसेना ने कहा, “इसे कहते हैं पराक्रम और जैसा को तैसा जवाब।” लेख के मुताबिक, काफी लंबे वक्त के बाद पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की निर्णायक कार्रवाई की गई।

संपादकीय में कहा गया है, “भारतीय सेना को खुली छूट मिली और उसने खुद को साबित कर दिखाया। ऐसी कार्रवाई हमें नहीं रोकनी चाहिए। यदि इसी तरह छूट दी गई, तो भारतीय सेना इस्लामाबाद, कराची व लाहौर में जाकर तिरंगा लहरा देगी।” शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम मोदी को फोन किया और सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के लिए उन्हें बधाई दी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending