Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

साइबर सुरक्षा के लिए ईसेट ने लांच किया प्रीमियर लाइन वर्जन 10

Published

on

साइबर सुरक्षा, एंटरटेनमेंट, ईसेट इंटरनेट, ईसेट पासवर्ड, ऑनलाइन बैंकिंग

Loading

साइबर सुरक्षा, एंटरटेनमेंट, ईसेट इंटरनेट, ईसेट पासवर्ड, ऑनलाइन बैंकिंग

cyber security

दिल्ली  | देश में ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर गेमिंग व एंटरटेनमेंट तक डिजिटाइजेशन का प्रयोग काफी बढ़ा है। ऐसे में ज्यादातर उपयोक्ताओं को सुरक्षा की चिंता रहती है। अब आईटी सुरक्षा कंपनी ईसेट ने इसी चिंता को दूर करते हुए होम यूजर के लिए सिक्योरिटीज सॉल्यूशंस के प्रीमियम लाइन वर्जन-10 को लांच किया है, ताकि लोग स्वयं को साइबर दुनिया में सुरक्षित रख सकें। साइबर दुनिया में काम करने वाले लोगों के लिए ईसेट स्मार्ट सिक्योरिटी प्रीमियम और ईसेट इंटरनेट सिक्योरिटी उत्पाद पोर्टफोलियो में  कई विशिष्ट खूबियां हैं।

इनमें बैंकिंग एवं पेमेंट प्रोटेक्शन, एंटी-स्पाइवेयर, एंटी-फिशिंग, एक्स्पलॉएट ब्लॉकर, एडवांस्ड पर्सनल फायरवाल और ईसेट लाइवग्रिड रेपुटेशन सिस्टम शामिल हैं। ईसेट स्मार्ट सिक्योरिटी प्रीमियम को एनओडी-32 टेक्नोलॉजी से बनाया गया है जोकि डिटेक्शन, स्पीड एवं यूजेबिलिटी के शानदार मिश्रण को पेशकश करती है। इसके अतिरिक्त, नये उत्पाद में आसान एवं सुरक्षित ऑथिंटिकेशन के लिए ईसेट पासवर्ड मैनेजर और सुविधाजनक एवं मजबूत एनक्रिप्शन के लिए ईसेट सिक्योर डेटा सहित कई अन्य खूबियां हैं।

ईसेट स्मार्ट सिक्योरिटीज प्रीमियम के अलावा, यूजर नए ईसेट इंटरनेट सिक्योरिटी का आनंद भी उठा सकेंगे। गेमर्स के लिए, ईसेट एनओडी-32 एंटीवायरस 10 बेहतरीन पसंद बना हुआ है और इसमें स्क्रिप्ट-आधारित हमलों से बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है।

ईसेट के एशिया पेसिफिक एवं जापान के लिए सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर परविंदर वालिया ने कहा, “हमारे नए उपभोक्ता उत्पाद पोर्टफोलियो न सिर्फ मालवेयर खतरों से शानदार सुरक्षा देते हैं बल्कि ईसेट के ग्राहक अब अपनी फाइल्स, पासवर्ड, वेबकैम्स और यहां तक कि समूचे होम नेटवर्क को भी सुरक्षित रख सकते हैं।”

भारत में ईसेट उत्पाद के राष्ट्रीय वितरक साकरी आइटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रवि शंकर लक्ष्मण के ने कहा, “भारत में साइबर हमलों के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। इन हमलों को करने का ढंग भी काफी उन्नत हो गया है। ग्राहकों के लिए सुरक्षा के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण आवश्यक हो गया है।”

 

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending