Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

साई लखनऊ और एयर इंडिया की बाबू हॉकी में शानदार शुरुआत 

Published

on

Loading

 

लखनऊ। एयर इंडिया दिल्ली ने 37वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू स्मारक आमंत्रण प्राईजमनी हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में संयुक्त छात्रावास यूपी को 6-1 गोल से पराजित करते हुए अगले चक्र के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहम्मद शाहिद सिन्थेटिक हॉकी स्टेडियम में शुरू हुई प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में इंडियन एयरफोर्स ने हॉकी इंडिया जूनियर (ए) को 6-2 से हराया जबकि दिन के अंतिम मुकाबले में साई लखनऊ ने आर्मी एकादश को 3-1 से पराजित किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन डॉ नीलकण्ठ तिवारी, राज्यमंत्री, सूचना, न्याय, खेल एंव युवा कल्याण, उ.प्र  शासन के  द्वारा  किया गया। इस अवसर पर विजय सिंह चैहान, अर्जुन एवॉर्डी, कुवंर धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सैयद अली, ओलपिम्यन, देवेश चैहान, ओलम्पियन, रजनीश मिश्रा, विजय सिंह अंतरराष्टï्रीय हॉकी खिलाड़ी, खेल पे्रमी, गणमान्य सदस्य पत्रकार बन्धु आदि लोग उपस्थित थे। अन्त में जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने मुख्य अतिथि, खिलाडिय़ों, पत्रकार बन्धुओं एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एयर इण्डिया, दिल्ली बनाम संयुकत छात्रावास यूपी के मध्य खेला गया, जिसमें एयर इण्डिया दिल्ली ने संयुक्त छात्रावास यूपी को 6-1 गोल से पराजित करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। यूपी हॉस्टल की ओर से 11वे मिनट में विजय यादव ने फील्ड गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त बना ली। इसके जवाब में एयर इण्डिया दिल्ली की ओर से मैच के 13वें मिनट में नितेश किरों ने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से एक गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद एयर इंडिया की ओर से 21वें, 39वें 45वें, एवं 55वें मिनट में क्रमश: जोगा सिंह, नितेश किरों, कुंवर दिलराज सिंह एवं हरसाहिब सिंह ने एक-एक गोल फील्डगोल कर अपनी टीम कों 5-1 की बढ़त दिला दी। मैच में 58वें मिनट में महकित सिंह ने एक पेनाल्टी कानज़्र से शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 6-1 से जीत दिला दी। प्रतियोगिता का दूसरा मैच इंडियन एयरफोर्र्स बनाम हॉकी इंडिया जूनियर (बी) के मध्य खेला गया जिसमें इंडियन एयरफोर्स ने हॉकी इंडिया जूनियर (ए) को 6-2 से पराजित करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया।

इंडियन एयर फोर्स दिल्ली की ओर से मैच के 9वें मिनट में सुखदेव सिंह ने फील्डगोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। जिसके जवाब में मैच के 17वें मिनट में हॉकी इंडिया जूनियर (बी) की ओर से प्रिन्स ने पेनल्टी कॉर्नर की सहायता से एक गोल कर मैच का स्कोर 1-1 कर लिया। इसके तुरन्त बाद मैच के 18वें मिनट में पुन: हाकी इण्डिया जूनियर (बी) की ओर इक्तिदार इसरत ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलायी।

जिसके बाद इंडियन एयरफोर्र्सकी ओर से मैच के 32वें मिनट में दमनजीत सिंह ने एक पेनाल्टी कानज़्र, 34वें मिनट में जगत नचापा ने एक फील्डगोल, 42वें एवं 44वें मिनट में दमनजीत सिंह ने दो पेनल्टी कॉर्नर एवं 68वें मिनट में सनवर अली ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम को 6-2 की अजेय बढत दिलाते हुए प्रतियोगिता का दूसरे मैच में जीत हासिल कर ली।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच सॉई लखनऊ एवं आर्मी एकादश के मध्य खेला गया, जिसमें सॉई लखनऊ ने आर्मी एकादश को 3-1 से पराजित किया। मैच के 14वें मिनट में साई लखनऊ की ओर से अर्जुन साहनी ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढत दिलायी। मैच के 43वें मिनट में सुमित कुमार एक फील्डगोल एवं 57वें मिनट में मनीष यादव ने एक पेनल्टी कॉर्नर की सहायता अपनी टीम को 3-0 के स्कोर पर ला खड़ा किया। मैच के 62वें मिनट में आमीज़् एकादश की ओर से राहुल यादव ने एक पेनाल्टी कानज़्र कर अपनी टीम का खाता खोला किन्तु अन्त तक यही स्कोर कायम रहा।  खेले गये मैचों में आनन्द ढांगी,  राजेश निमज़्लकर, विजय किशोर, अमित सैनी,  तरूण नागर ने निणाज़्यकों की भूमिका निभाई। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले इस प्रकार है1- पंजाब नेशनल बैक दिल्ली बनाम स्पोट्ज़्स हास्टल भुवनेश्वर प्रात: 11.00 बजे2- इण्डियन एयर फोसज़् बनाम इण्डियन आयल दिल्ली अपरान्ह 2.00 बजे3- हाकी इण्डिया जूनियर (ए) बनाम एयर इण्डिया दिल्ली अपरान्ह् 3.30 बजें

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending