Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

साई लखनऊ ने पंजाब को पीटकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Published

on

Loading

लखनऊ। साई लखनऊ ने 37वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू  स्मारक आमंत्रण प्राईजमनी हॉकी प्रतियोगिता  के तीसरे दिन पंजाब को 7-2 से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। दिन के दूसरे मुकाबले में इंडियन ऑयल मुम्बई ने हॉकी इंडिया जूनियर (बी) को 6-4 से पराजित किया, जबकि अंतिम मुकाबले में एससीआर सिकन्दराबाद ने स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर को 3-2 से हराया। वहीं एयर फोर्स की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिन्थेटिक हॉकी स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के शनिवार को पहले मुकाबले में  एससीआर सिकन्दराबाद की टक्कर स्पोटर््स हास्टल,भुवनेश्वर से थी एससीआर सिकन्दराबाद ने स्पोटर््स हॉस्टल भुवनेश्वर को 3-2 से पराजित किया। मैच के तीसरे मिनट में एससीआर सिकन्दराबाद की ओर से राजेन्द्र्र ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी।

मैच के 10वें मिनट में पुन: एससीआर सिकन्दराबाद की ओर से धर्मवीर ने एक फील्डगोल करते अपनी टीम को 2-0 के स्कोर पर पहुॅचा दिया। जिसके जवाब मेंस्पोर्ट्स हॉस्टल, भुवनेश्वर की ओर से मैच के 25वें मिनट में संजय ने फील्डगोल कर अपनी टीम को 1-2 के स्कोर पर ला खड़ा किया। मैच के 40वें मिनट में पुन: स्पोर्ट्स हास्टल,भुवनेश्वर की ओर सूरज मिन्ज ने फील्डगोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच के 62वें मिनट में एससीआर सिकन्दराबाद की ओर से राजेन्द्र ने एक फील्डगोल अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा। दूसरे मैच सॉई लखनऊ बनाम पंजाब पुलिस के मध्य खेला गया। जिसमें साई लखनऊ ने पंजाब पुलिस को 7-2 से पराजित किया। मैच में शुरुआत में पंजाब पुलिस की ओर मैच के पहले ही मिनट में राजवीर सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक की मदद से एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 5वें मिनट में पुन: करनबीर सिंह ने फील्डगोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त पर ला खड़ा किया।

जिसके जवाब में मैच के 25वें मिनट में सॉई लखनऊ की ओर से राजकुमार पाल ने फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-2 कर खाता खोला।  मैच के 29वें मिनट में सॉई लखनऊ की ओर से मनीष यादव ने पेनाल्टी कार्नर से एक गोल करते हुए अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

इसके बाद सॉई लखनऊ ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार मैच के 41वें, 51वें, 58वें, 63वें एवं 69वें मिनट में क्रमश: उत्तम सिंह ने फील्डगोल, मनीष यादव ने पेनाल्टी स्ट्रोक, उत्तम सिंह ने फील्डगोल, मनीष यादव ने पेनाल्टी कार्नर एवं मिथिलेश कुमार ने फील्डगोल करते हुए अपनी टीम को 7-2 के अजेय स्कोर पर ला खड़ा किया। यही स्कोर मैच के अन्त तक कायम रहा। तीसरे मुकाबले में हॉकी इंडिया जूनियर (बी) बनाम इंडियन आयल मुम्बई के मध्य खेला गया। जिसमें इंडियन आयल मुम्बई ने हॉकी इंडिया जूनियर (बी) को 6-4 से पराजित किया। मैच के 16वें वं 17वें मिनट में इण्डियन आयल की टीम की ओर से दीपक ठाकुर ने लगातार दो फील्डगोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। जिसके जवाब में मैच के 29वें मिनट में हॉकी इंडिया जूनियर (बी) की ओर से प्रिन्स ने पेनाल्टी कार्नर से एक गोल करते हुए अपनी टीम का खाता खोलते हुए स्कोर 1-2 किया।

यह भी पढ़े:अक्क्षदीप नाथ की पारी से रेलवे के खिलाफ उत्तर प्रदेश संभला

इंडियन आयल मुम्बई की ओर से मैच के 34वें, 35वें एवं 39वें मिनट में क्रमश: दीपक ठाकुर ने दो एवं अजय यादव ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम को 5-1 के स्कोर पर ला खड़ा किया। जिसके जवाब में पुन: हॉकी इंडिया जूनियर (बी) की ओर से मैच के 43वें व 49वें मिनट में राहुल कुमार एवं इख्तिदार इशरत ने अपनी टीम के लिए एक-एक फील्डगोल करते हुए स्कोर 3-5 पर पहॅुचाया। मैच के 52वें मिनट में इण्डियन आयल मुम्बई की ओर से चन्दन सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से एक गोल करते हुए टीम का स्कोर 6-3 कर दिया। जिसके जवाब में हाकी इंडिया जूनियर (बी) की ओर से मैच के 60वें मिनट में पुन: इख्तिदार इशरत ने एक शानदार फील्डगोल करते हुए अपनी टीम को 6-4 पर पहुॅचाया। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा।  खेले गये मैचों में श्री राजेश निर्मलाकर, विजय किशोर, आनन्द डॉगी, श्री नेपोलियन सिंह, तरूण यादव एवं अमित सैनी ने निर्णायकों की भूमिका निभायी। संयुक्त छात्रावास यूपी बनाम हॉकी इंडिया जूनियर (ए) प्रात: 11.00 बजे2- पंजाब पुलिस बनाम आर्मी एकादश अपरान्ह 2.00 बजे3- एससीआरसिकन्दराबाद बनाम पंजाब पुलिस दिल्ली अपरान्ह् 3.30 बजें

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending