Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सानिया-मार्टिना चीन ओपन के फाइनल में पहुंचीं

Published

on

Loading

बीजिंग| भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस शुक्रवार को यहां जारी चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया और मार्टिना ने सेमीफाइनल में चीन की चेन लियां और याफान वांग की जोड़ी को हराया। बीते सप्ताह वुहान में खिताबी जीत हासिल करने वाली इस जोड़ी ने 47 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट के अंतिम्-4 दौर के मैच में 6-2, 6-3 से जीत हासिल की।

भारतीय-स्विस जोड़ी ने 24 के बदले 32 सर्विस प्वाइंट हासिल किए। इसके अलावा विजेता जोड़ी ने 25 रिटर्न प्वाइंट भी बनाए। दूसरी ओर, चीनी जोड़ीदार सिर्फ 20 रिटर्न पवाइंट हासिल कर सकीं।

इस साल दो ग्रैंड स्लैम सहित कुल आठ खिताब जीत चुकी इस जोड़ी ने गुरुवार को बीजिंग ओलम्पिक ग्रीन टेनिस सेंटर में खेले गए क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की जूलिया गोर्गेस और चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा को एक घंटे 20 मिनट में 7-6 (5), 6-4 से हराया था।

सानिया लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह 2013 में जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ यहां खिताबी जीत हासिल कर चुकी हैं।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending