Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सामने आया यूपीए कार्यकाल का एक और घोटाला, जांच शुरू

Published

on

यूपीए सरकार का कार्यकाल, 208 मिलियन डॉलर के तीन EMB-145 जेट विमान, ब्रिटेन स्थित बिचौलिये को कमीशन दिए जाने का आरोप

Loading

यूपीए सरकार का कार्यकाल, 208 मिलियन डॉलर के तीन EMB-145 जेट विमान, ब्रिटेन स्थित बिचौलिये को कमीशन दिए जाने का आरोप

emb-145 aircraft

डिफेंस डील में दी गई घूस की होगी जांच

नई दिल्ली। यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की श्रृंखला में एक और कड़ी जुड़ती नजर आ रही है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 208 मिलियन डॉलर के तीन EMB-145 जेट विमानों के लिए हुई डील के लिए कंपनी की ओर से ब्रिटेन स्थित बिचौलिये को कमीशन दिए जाने का आरोप है। इन तीन EMB-145 एयरक्राफ्ट्स को स्वदेशी राडारों से लैस किया गया है, जिन्हें डीआरडीओ की 2,520 करोड़ रुपये की एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम्स की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत तैयार किया गया है।

अमेरिका और ब्राजील ने यूपीए सरकार के दौरान हुई इस डिफेंस डील के लिए कथित तौर पर घूस दिए जाने की जांच शुरू कर दी है। यह डील यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2008 में हुई थी। यह डील ब्राजील एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी एम्ब्रायर से की गई थी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मीडिया में खबर आने के बाद डीआरडीओ ने इस बाबत एम्ब्रायर से लिखित में जवाब मांगा है।

2010 से ही की जा रही है जांच

ब्राजील के एक अखबार ‘फोल्हा डे साओ पाउलो’ की रिपोर्ट के मुताबिक 2008 में भारत से हुई डील में संभावित घूस प्रकरण पर अमेरिकी कानून मंत्रालय की नजर है। अमेरिका द्वारा एम्ब्रायर की 2010 से ही जांच की जा रही है। डॉमिनिकन रिपब्लिक के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के बाद से ही कंपनी के खिलाफ जांच चल रही है। अब इस जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।

आठ देशों से हुई थी डील

भारत और सऊदी अरब समेत 8 देशों के साथ हुई कंपनी की डील की जांच की जा रही है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एम्ब्रायर के डिफेंस सेल्स मैनेजर अल्बर्ट फिलिप ने बताया कि कंपनी के पूर्व सेल्स डायरेक्टर, जो यूरोप में तैनात थे, ने अमेरिकी जांचकर्ताओं को बताया कि फर्म ने एक व्यक्ति से संपर्क किया था, जो अमेरिका को सर्विलांस सिस्टम बेचने की डील में मदद कर सके।

डीआरडीओ ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

एम्ब्रायर ने पहला EMB-145 एयरक्राफ्ट 2011 में डीआरडीओ को सौंपा था। इसके बाद अन्य विमानों को सौंपा गया। इसके बाद डीआरडीओ ने इन्हें लंबे इंतजार के बाद पिछले साल दिसंबर में प्रॉजेक्ट में तैनात किया। इस डील में घूसखोरी का मामला सामने आने के बाद डीआरडीओ ने सौदे में कथित घूस की जानकारी ने होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है, जिसकी तसदीक खुद रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने की है। उल्लेखनीय है कि 2008 में जब यह डील हुई थी, उस वक्त एस क्रिस्टोफर डीआरडीओ में एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम्स के प्रमुख भी थे। 2015 में एनडीए सरकार ने उन्हें डीआरडीओ का प्रमुख बनाया।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending