Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सायना शीर्ष से फिसलीं, श्रीकांत तीसरे पायदान पर

Published

on

जकार्ता,ओलंपिक कांस्य पदक विजेता,भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल,विश्व बैडमिंटन महासंघ

Loading

जकार्ता | ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा वरीयता सूची में पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर, पुरुष एकल वरीयता सूची में भारत के किदांबी श्रीकांत तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सायना पिछले महीने आस्ट्रेलियन ओपन खिताब बचाने में नाकाम रहीं थी। वहीं, ओलंपिक चैम्पियन चीन की ली ज्यूरेई एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब हुई हैं। दोनों खिलाड़ी हालांकि जारी इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में पहुंचने में सफल रही हैं।

वरीयता सूची में सायना के 79192 अंक हैं और वह आस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं स्पेन की कैरोलिना मारिन (80752) से नीचे हैं। शीर्ष पर मौजूद चीन की ली ज्यूरेई के कुल 85217 अंक हैं। गौरतलब है कि ऑल इंग्लैंड सुपरसीरीज में उपविजेता और मार्च में इंडिया ओपन खिताब जीतने के बाद सायना दो अप्रैल को शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रहीं थी। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं।

पुरुष एकल वरीयता सूची में भारत के किदांबी श्रीकांत तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और पांच बार के विश्व चैम्पियन लिन डान से एक पायदान ऊपर हैं। राष्ट्रमंडल खेल-2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पारुपल्ली कश्यप 12वें जबकि एच. एस प्रनॉय 13 पायदान पर हैं। राष्ट्रमंडल खेल-2010 के महिला युगल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने वालीं ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी युगल वरीयता में एक स्थान ऊपर 17वें पायदान पर पहुंच गई हैं। पुरुष या मिश्रित युगल वर्ग के शीर्ष-25 में कोई भी भारतीय जोड़ी शामिल नहीं है।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली,एक प्लेयर एक मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending