Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार अर्पण समारोह बुधवार को

Published

on

Loading

नई दिल्ली| वर्ष 2015 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार बुधवार को यहां आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। प्रख्यात मराठी लेखक विश्वास पाटील इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अकादमी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, समारोह में 23 भारतीय भाषाओं के युवा लेखकों को वर्ष 2015 के लिए युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष कश्मीरी भाषा के लिए किसी को उपयुक्त नहीं पाया गया था।

बयान में कहा गया है कि साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी युवा लेखकों को पुरस्कार प्रदान करेंगे तथा अकादमी के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार समापन वक्तव्य देंगे।

बयान के अनुसार, अगले दिन गुरुवार को सभी युवा पुरस्कार विजेता अपने रचनात्मक अनुभव साझा करेंगे।

इस विशेष अवसर पर ‘आविष्कार’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत युवा लेखक उत्सव का भी आयोजन 19-20 नवंबर 2015 को किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात हिंदी कथाकार चंद्रकांता सायं 4.00 बजे करेंगी। इस कार्यक्रम में 22 भारतीय भाषाओं के युवा रचनाकार अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे तथा प्रख्यात साहित्यकार अरुण कमल, हुमरा कुरैशी और राहुल सैनी विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।

बयान के अनुसार, युवा पुरस्कार 2015 इस बार हिंदी के लिए इंदिरा दांगी, उर्दू के लिए अमीर इमाम, मराठी के लिए वीरा राठौड़, मैथिली के लिए नारायण झा, बांग्ला के लिए सुदीप चक्रवर्ती, अंग्रेजी के लिए हांसदा सौभेंद्र शेखर आदि को दिए जा रहे हैं।

 

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending