Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिंधी भाषा को बचाएं युवा : मुरलीधर जेटले

Published

on

जयपुर,दिल्ली,सिंधी,उपाध्यक्ष-एवं-वरिष्ठ,लेखक-मुरलीधर-जेटले,झम्मू हुगाणी, अशोक मनवाणी, कैलाश शादाब

Loading

जयपुर | दिल्ली की सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ लेखक मुरलीधर जेटले ने वर्तमान स्थितियों में सिंधी भाषा एवं साहित्य की दशा पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जरूरत इस बात की है कि युवा आगे आकर भाषा के प्रति आत्मीयता बरतें व सिंधी भाषा के अस्तित्व को बचाएं। राजस्थान सिंधी अकादमी द्वारा शनिवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय सिंधी लेखक संगोष्ठी शुरू हुई।

इस अवसर पर साहित्य अकादमी पुरस्कृत वरिष्ठ कवि वासुदेव मोदी ने सिंधी साहित्य को देश की अन्य भाषाओंके साहित्य के बराबर का बताया और कहा कि विपरीत स्थितियों के बावजूद आज भी उच्चस्तरीय सृजन कार्य हो रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कलाकार सुंदर अगवानी ने कहा, “निश्चय ही चुनौतियां बड़ी हैं, मगर भविष्य कभी भी बंजर नहीं हो सकता। हमें आशावादी सोच के साथ सृजनशीलता को बनाए रखना होगा।” उद्घाटन सत्र की शुरुआत में सिंधी समुदाय के इष्टदेव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

समारोह में ‘सिंधी साहित्य और बाजारवाद’ पर आयोजित एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि हरीश करमचंदाणी ने कहा कि बाजारवाद का साहित्य व भाषा पर प्रभाव पड़ना निश्चित है, मगर आवश्यकता इस बात की है कि इसका मुकाबला करते हुए सृजन को इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को चेतना सम्पन्न बनाया जाए।

इस अवसर पर ‘सिंधी साहित्य के सामने चुनौतियां’ एवं ‘सिंधी भाषा-साहित्य पर क्षेत्रीय भाषाओं का असर’ विषयक सत्र भी आयोजित किए गए। संगोष्ठी में वरिष्ठ लेखक भगवान अटलानी, कन्हैया अगनाणी, डॉ. जेठो लालवाणी, झम्मू हुगाणी, अशोक मनवाणी, कैलाश शादाब सहित उल्लाहस नगर, अहमदाबाद, भोपाल, नई दिल्ली सहित देशभर से कई लेखक, साहित्यकार एवं कवियों ने भाग लिया।

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending