खेल-कूद
सिडनी टेस्ट : सम्मान बचाने उतरेगी इंग्लैंड की टीम
सिडनी, 3 जनवरी (आईएएनएस)| एशेज सीरीज से पहले ही गंवा चुकी इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आखिरी टेस्ट मैच जीतकर अपने सम्मान की रक्षा करने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया की कोशिश एक और जीत हासिल कर सीरीज का अंत अपराजित रहते हुए करने की होगी।
आस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। मेलबर्न में खेले गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
आस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एक अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के बाद वापसी करने को तैयार हैं। वह चौथे टेस्ट मैच में पैर में चोट के कारण नहीं खेले थे।
स्टार्क ने पहले तीन मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। मैच से पहले आस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। स्टार्क के तौर पर टीम में एक ही बदलाव किया गया है। वह जैक्सन बर्ड की जगह टीम में आए हैं।
वहीं, पीठ की समस्य से जूझ रहे स्मिथ टीम का नेतृत्व करने को तैयार हैं।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ ने कहा, थोड़ी सी परेशानी हो गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैने पहले कभी महसूस नहीं किया हो। मैंने आज नेट में अच्छी बल्लेबाजी की और अच्छे कैच भी पकड़े।
स्मिथ ने कहा, मुझे यहां एससीजी में बल्लेबाजी करना पसंद है। यह मेरा घरेलू मैदान है। मैंने यहां अच्छा स्कोर किया है। इसलिए उम्मीद है कि मैं अपने फॉर्म को जारी रखूंगा।
इंग्लैंड ने लेग स्पिनर मेसन क्रेन को पदार्पण का मौका दिया है। वह क्रिस वोक्स के स्थान पर टीम में आएंगे जो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। कप्तान जोए रूट ने इस बात की पुष्टि की है।
वोक्स को पिछले मैच में चोट लग गई थी। टीम प्रबंधन उन्हें लेकर जोखिम नहीं लेना चाहता। वोक्स के बाहर होने से हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को राहत मिली है क्योंकि टीम प्रबंधन अली के स्थान पर क्रेन को टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा था। अली का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में निराशाजनक रहा है।
टीमें :
आस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, टिम पेन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन।
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), मार्क स्टोनमैन, एलिस्टर कुक, जेम्स विंसे, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, मेकन क्रेन, टॉम कुरैन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह