प्रादेशिक
सिर्फ जिन्दगी नहीं, मौत के बाद भी निभाया साथ
पत्नी की मौत के आठ घन्टे बाद टूट गई सांस
बस्ती (उप्र)। पति-पत्नी का साथ जीने- मरने का होता है। यह कहावत काफी पुरानी है, लेकिन बुधवार को हुई एक घटना से इसे जीवंत कर दिया। अपने परिवार की चाहत में कोई अपनी जिंदगी भी छोड़ सकता है। यह देखकर लोग दंग है। घटना उप्र के बस्ती जनपद के कप्तानगंज विकास क्षेत्र के मानपुर गांव की है जहां पत्नी की मौत के महज आठ घन्टे बाद पति ने भी दुनिया छोड़ दी।
इस गांव के बामदेव मुंबई में रहकर खादी विभाग में नौकरी करते थे। अवकाश ग्रहण करने के बाद पुत्र श्यामकिशोर व रामकिशोर तथा अपनी बेटियों के साथ गांव में रहने लगे। गांव वालों के साथ जिंदगी गुजर रही थी। इस बीच बीते एक वर्ष पहले चौरासी वर्ष की हो चुकी पत्नी राजदेई की तबीयत खराब हुई इलाज के बाद घर लौटी तो अनमनी से रहती थी। नब्बे वर्षीय बामदेव अपनी अस्वस्थता के बावजूद पत्नी की खूब देखभाल करते थे। बावजूद इसके वे कहती कि आपके सामने दुनिया छोड दूं। यही आखिरी ख्वाहिश है।
बुधवार को दोपहर चार बजे राजदेई ने आखिरी सांस ली, परिवार के लोग तो उनके दाह संस्कार की व्यवस्था में लगे थे, इधर बामदेव को अकेलापन सताने लगा। उन्होंने भी रात बारह बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। आठ घंटे के भीतर दोहरी मौत पर परिवार समेत पूरे गांव में मातम है। एक ही कफन में लिपटे दोनों बुजुर्गों को देख सभी की आंखे नम हो गई। जब उनका अंतिम संस्कार हुआ तो लोग फफक पड़े। मौजूद लोगों का कहना था कि जिंदगी भर साथ निभाने के बाद मौत पर भी साथ न छोड़ने की यह घटना काफी समय तक लोगों को याद रहेगी।
प्रादेशिक
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी
बिहार। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। वाट्सएप पर मैसेज भेजा है। इसमें कहा कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से चेतावनी दी जा रही है। यह बात पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने कही। जिस नंबर ( +92 336 0968377) से धमकी आई है, वो पाकिस्तान का है।
धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बुलेट प्रूफ गाड़ी पर क्या बोले पप्पू यादव?
दरअसल मीडिया ने उनसे पूछ लिया कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र दोस्त की तरफ से गिफ्ट मिलने के बाद अब सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि बुलेट प्रूफ गाड़ी सरकार मुहैया कराती है, फिर पप्पू यादव के दोस्त ने कैसे ये कार गिफ्ट में दे दी? इसी सवाल पर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि सरकार से बोलिए हमसे पूछ लेने के लिए, कौन ऐसा बोलता है?
सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर आदमी को अधिकार है. बुलेट प्रूफ गाड़ी रखने का, उन्हें रखने का तरीका होना चाहिए. फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से सीधा सवाल किया कि आपके बाप, दादा, नाना सबको जेड प्लस सुरक्षा चाहिए, आप किसी के ज़िंदगी पर भी राजनीति करते हैं.
दरअसल पप्पू यादव को तीसरी बार धमकी भरा मैसेज मिला है. शुक्रवार को ये व्हाट्सएप मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. मैसेज के अलावा एक धमाके का वीडियो है, जिसके ऊपर लिखा है “सेम विद यू”. इस मैसेज में लिखा है, “आखरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे”. हमारी सारी तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं.
-
नेशनल3 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
खेल-कूद3 days ago
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज
-
नेशनल3 days ago
UDAIPUR ROYAL FAMILY : राजघराने में पिछले दो दिनों से राजतिलक विवाद सुर्खियों में, जानें क्यों हो रहा बवाल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
-
वीडियो3 days ago
VIDEO : सबको पसंद है गोलगप्पे
-
नेशनल2 days ago
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
-
अन्य राज्य2 days ago
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा