Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सिसोदिया के कार्यालय से दस्तावेज, कंप्यूटर चोरी

Published

on

Loading

सिसोदिया के कार्यालय से दस्तावेज, कंप्यूटर चोरी

नई दिल्ली | दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय में गुरुवार देर रात चोरी हो गई। चोर उनके दफ्तर से कुछ दस्तावेज व कंप्यूटर चुरा ले गए। पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) ओमवीर सिंह ने कहा, “उपमुख्यमंत्री के पटपड़गंज स्थित कार्यालय में गुरुवार देर रात लूटपाट हुई।”

सिंह ने बताया कि जिला फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से उंगलियों के निशान लिए हैं।

सिंह के मुताबिक, “कार्यालय स्थानांतरित किया जा रहा था और अधिकांश सामान पहले ही हटा लिए गए थे। हालांकि, कुछ दस्तावेज और दो कंप्यूटर चोरी हो गए।”

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता पंकज सिंह ने  बताया कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ था और लेटरहेड सहित कुछ दस्तावेज व दो कंप्यूटर के सीपीयू गायब थे।

पार्टी कार्यालय के प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा, “चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए, जिनमें रिकॉर्डिग थी।”

उन्होंने बताया कि पुलिस शुक्रवार सुबह खोजी कुत्तों के साथ मामले की जांच के लिए सिसोदिया के कार्यालय पहुंची थी।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending