प्रादेशिक
सीएम शिवराज पर लगा विरोधियों का फोन टैप कराने का आरोप
संदीप पौराणिक
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा ही विरोधी दल कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं, पहले उन्हें डंपर मामले में घेरने की कोशिश हुई उसके बाद व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को लेकर उन पर उंगली उठाई गई और अब विरोधियों के टेलीफोन टैपिंग के आरोप से उन पर प्रहार किया है।
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले 12 वर्षों से सत्ता में है और शिवराज सिंह चौहान 10 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं। इस अवधि में चौहान का विवादों से चोली दामन जैसा साथ रहा है। चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे बड़ा और पहला आरोप डंपर खरीदी का लगा था, उन पर आरोप था कि उनकी पत्नी साधना सिंह के नाम पर कथित तौर पर चार डंपर खरीदे गए थे, जो एक सीमेंट कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। इस मामले पर कांग्रेस ने विधानसभा से लेकर सड़क तक हो हल्ला मचाया, मगर मामला न्यायालय में चलने के बाद चौहान को क्लीनचिट मिल गई।
उसके बाद बीते चार वर्षों से व्यापमं में हुई गड़बड़ियों को लेकर चौहान और उनके परिवार पर आरोपों की बौछार जारी है, मामले की उच्च न्यायालय के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) की देखरेख में विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) जांच कर रहा है। अब तक पूर्व मंत्री से लेकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, व्यापमं के कई अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इतना ही नहीं राज्य के राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज हो चुका है।
कांग्रेस का सरकार के इशारे पर एक्सेलशीट में छेड़छाड़ करने का आरोप है। कांग्रेस का आरोप है कि एक्सेलशीट में सिफारिश करने वाले में 46 स्थानों पर सीएम (मुख्यमंत्री) लिखा हुआ था, मगर उससे छेड़छाड़ कर उसे हटा दिया गया। इसी तरह की शिकायत प्रशांत पांडे ने दिल्ली न्यायालय में की थी। दिल्ली के न्यायालय ने एक एक्सेलशीट व पेन ड्राइव जांच के लिए जबलपुर उच्च न्यायालय को भेजी, न्यायालय ने इसे जांच के लिए एसआईटी को सौंपा। एसआईटी ने न्यायालय में जवाब दिया कि पांडे द्वारा दी गई एक्सेलशीट व पेन ड्राइव ‘कूटरचित’ है। जिस एक्सेलशीट पर एसटीएफ जांच कर रही है, वह सही है।
अब मुख्यमंत्री चौहान पर आरोप लगा है कि वे अपने विरोधियों के फोन टैप करा रहे हैं। तकनीकी विशेषज्ञ प्रशांत पांडे ने फोन टैप कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है। इस याचिका पर न्यायालय ने केंद्र व राज्य सरकार के गृह सचिव सहित अन्य लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं। इसी के आधार पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चौहान पर एक बार फिर हमला बोला है।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री चौहान उन लोगों के फोन टैप करा रहे हैं, जो उनके विरोधी हैं, इनमें राज्य सरकार के मंत्री तो हैं ही, साथ में कांग्रेस के नेता व प्रशासनिक अधिकारी भी हैं। मिश्रा ने आगे कहा कि मात्र पांच हजार रुपये में एक कंपनी के जरिए यह काम कराया जा रहा है, यह निजता पर हमला है। मुख्यमंत्री चौहान अपने विरोधियों के निपटाने के लिए उन सब हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकते, जिनकी लोकतंत्र में इजाजत नहीं है।
वहीं भाजपा के प्रदेश संवाद प्रमुख डॉ. हितेश वाजपेयी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में जो याचिका दायर की गई है, उसमें तकनीकी पक्ष उठाया गया है, जबकि बाहर कांग्रेस इसे दूसरे रूप में प्रचारित कर रही है, उसके पास न तो तर्क है और न ही साक्ष्य, फिर भी वह आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है।
वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटैरिया का कहना है, “सरकार कोई भी रही हो, वह दूसरों पर नजर रखने की कोशिश करती है, राज्य के अर्जुन सिंह का काल रहा हो या दिग्विजय सिंह का, तब भी फोन टैपिंग के आरोप लगते रहे हैं। वर्तमान दौर में व्यापमं घोटाले के बाद सामने आई कॉल डिटेल से यह तो साबित हो ही चुका है कि तीसरी पार्टी कुछ तो कर ही रही है।”
एक बार फिर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चौहान पर हमला बोला है, देखना होगा कि इस हमले का चौहान की ओर से किस तरह का जवाब दिया जाता है।
IANS News
लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.
किस तरह के बहाना करती थी महिला
* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो
किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇
* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी