प्रादेशिक
पर्यावरण प्रदूषण पर दो दिवसीय संगोष्ठी संपन्न
लखनऊ। सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान, (सीएसआईआर-आईआईटीआर) लखनऊ में दो दिवसीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी “पर्यावरण प्रदूषण: कारण एवं निवारण” विषय पर 21 अक्टूबर को तृतीय और चतुर्थ सत्र आयोजित किए गए। डॉ. श्रीमती पूनम कक्कड़ और डॉ. कौसर महमूद ने तृतीय सत्र पर्यावरणीय प्रदूषण और डॉ. एस.सी. बर्मन तथा डॉ. एन. मनिक्कम, वैज्ञानिक, आईआईटीआर ने सत्र की अध्यक्षता किया।
डॉ॰ राहुल प्रजेश, सीएसआईआर- सीईईआरआई(सीरी) ने अमोनिया व कार्बन मोनोक्साइड के लिए सूक्ष्म गैस संवेदक पर बोलते हुए बताया बाहरी तथा भीतरी प्रदूषण आज के समय में एक ज्वलन समस्या है, इसके नियंत्रण के लिए प्रदूषण का आंकलन किया जाए। डॉ॰ शुभांगी ऊंबरकर, सीएसआईआर- एनसीएल ने जल अभिषेक-पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पीओपी मूर्ति के विसर्जन के लिए वैज्ञानिक पद्धति के बारे में बताया। डॉ॰ गणेश चंद्र किस्कू, वैज्ञानिक, सीएसआईआर- आईआईटीआर ने ताप विद्युत गृह में ध्वनि प्रदूषण प्रभाव एवं बचाव के तरीकों के बारे में बताया।
इसी क्रम में किस्कू ने पर्यावरण में उपस्थित पालीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन और मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव एवं निवारण पर कहा कि पालीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन दो या दो से अधिक कार्बनिक यौगिकों के एक बड़े समूह हैं,जिसमें एरोमटिक रिंग पाई जाती है। ये पानी में कम घुलनशील वसा में अत्यधिक घुलनशील होते हैं। अधिकांश पीएएचएस कम वाष्प दाब के कारण हवा में अवशोषित हो जाते हैं। सूर्य के प्रकाश यौगिक में पाई जाने वाली पराबैंगनी सौर विकिरण के संपर्क में आने पर पीएएचएस को प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया से गुजरना होता है।
वातावरण में, पीएएचएस विभिन्न प्रदूषकों जैसे ओजोन, नाइट्रोजन आक्साइड और सल्फरडाइऑक्साइ, नाइट्रो-पीएएचएस और डाइनाइट्रो-पीएएचएस सल्फोनिक एसिड के साथ क्रमश: प्रतिक्रिया कर सकते हैं। इं॰ अलताफ हुसैन खान, वैज्ञानिक,सीएसआईआर-आईआईटीआर ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की चुनौतियों के बारे में बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या,नगरीकरण और औद्योगीकरण तथा सेवा क्षेत्र में हुई वृद्धि के कारण हमारे देश में उत्पन्न होने वाले ठोस अपशिष्ट की मात्रा तीव्र गति से बढ़ रही है।
डिब्बाबंद सामग्री के अधिक उपयोग से भी यह समस्या बढ़ी है। डॉ॰ कृष्ण गोपाल दूबे, पूर्व वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईआईटीआर ने उत्तर प्रदेश के झीलों में मछलियों की जैव विविधता की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रमुख झीलों के पानी की भौतिक एवं रासायनिक दशा तथा पानी एवं कीचड़ में भारी धातुओं की मात्रा का अध्ययन किया गया। प्रारम्भिक सर्वेक्षण के दौरान 42 जातियों तथा 60 प्रजातियों की मछलियां ज्ञात कीं। डॉ॰ जयराज बिहारी, पूर्व वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईआईटीआर ने पाँच खेप के रसायनिक विश्लेषण की उपादेयता के बारे बताया कि इन नमूनों का सर्वेक्षण अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ई्पी्ए् के निर्देशानुसार प्रारम्भ हुआ।
इस नामावली को यूरोप सहित विभिन्न देशों की नियामक संस्थाओं द्वारा मान्यता दी जा चुकी है। यह अध्ययन उत्पाद के संघटकों विशेषकर क्रियाशील घटक एवं संलग्न अशुद्धियों के मापन एवं मात्रा निर्धारिण के लिए आवश्यक होता है। अशुद्धियों का स्तर 0.1% तक मापने की प्रतिबद्धता होती है। डॉ॰ सुनील कुमार, सीएसआईआर- आईआईसीटी ने अपने शोध के बारे में चर्चा किया।
इस दो दिवसीय संगोष्ठी में सीएसआईआर की 16 प्रयोगशालाओं, 4 अन्य अनुसंधान और विकास संस्थानों एवं 9 विश्वविद्यालयों से 100 से अधिक वैज्ञानिक-गण, शोध छात्र प्रदूषण जैसी ज्वलंत समस्या और इसके कारण तथा निवारण हेतु में चर्चा में भाग लिया है।
इस दो संगोष्ठी का समापन समारोह सायंकाल 4:30 बजे आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर प्रमोद टण्डन, सी.ई.ओ., बॉयोटेक पार्क, लखनऊ थे। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को काफी क्षति हुई है। जल, वायु ही नहीं यहॉं तक कि आंतरिक्ष भी प्रदूषित हो रहा है। प्रधानमंत्री महोदय ने कुछ कठोर कदम उठाए हैं।
भारत में 100 से अधिक नगरों का कचरा सीधे गंगा नदी में बहा दिया जाता है। गंगा सफाई हेतु प्रबंध किया जा रहा है। आज भारत के सभी नगर प्रदूषण से जूझ रहे हैं। कीटनाशकों का खेती में आज भी अधिक प्रयोग हो रहा है। बॉयोटेक चौराहे के पास 24 घंटे ध्वनि प्रदूषण महसूस होता है। वैज्ञानिकों ने बहुत सारे अध्ययन कर समस्याओं के समाधान निकालने हेतु प्रयास किया है। प्रदूषण मुक्त भारत बनाने की पहल होनी चाहिए। इसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए। कुछ देशों ने प्रयास करके प्रदूषण दूर करने हेतु अच्छा बंदोबस्त किया है। पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक नियम-कानून बने हैं। हम सबको इनका पालन करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण में सरकार से सहायता और जनता से समर्थन मिलना चाहिए, तभी यह कठिन कार्य संभव हो सकेगा।
सीएसआईआर-आईआईटीआर के निदेशक प्रोफेसर आलोक धावन ने अपने संबोधन में कहा कि यह संगोष्ठी सीएसआईआर-आईआईटीआर में किए जा रहे कार्य से मिलते-जुलते विषय पर आयोजित की गई है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और प्रबंधन के निवारण हेतु प्रभावी नीति निर्धारण हेतु निष्कर्ष प्राप्त हों। प्रदूषण में हमारे संस्थान में 20 वर्ष से कार्य हो रहा है। वर्ष में दो बार लखनऊ का सर्वे कर अध्यन उपरान्त रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन को दी जाती है। महोदय ने इस बात पर बहुत बल दिया कि प्रदूषण मापन में डेटा विश्वसनीय होना चाहिए। इस संगोष्ठी के आयोजकों, प्रतिभागियों और सभी सहयोगियों को इसे सफल बनाने हेतु किए गए कार्य के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस संगोष्ठी के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आयोजकों को सम्मानित भी किया गया। अंत में डॉ. कौसर महमूद अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह