Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएसआईआर-आईआईटीआर में मनाया गया पर्यावरण दिवस समारोह

Published

on

सीएसआईआर-आईआईटीआर में पर्यावरण दिवस समारोह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का यथार्थ मिश्रण

Loading

सीएसआईआर-आईआईटीआर के कार्यक्रम में मौजूद रहे देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक

लखनऊ। सीएसआईआर-आईआईटीआर (भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान) में पर्यावरण दिवस समारोह मनाया गया इस अवसर पर  भारत के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एकत्र हुए।

सीएसआईआर-आईआईटीआर में पर्यावरण दिवस समारोह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का यथार्थ मिश्रण

csir-iitr

शहर स्थित  सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उल्लेखनीय यथार्थ मिश्रण पर्यावरण दिवस समारोह में दिखा।

संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर आलोक धवन ने कहा कि पद्मश्री प्रोफेसर डी. बालासुब्रामनियन, पूर्व निदेशक, सीएसआईआर- कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र,(सीसीएमबी) हैदराबाद एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, एल.वी. प्रसाद नेत्र संस्थान,  हैदराबाद और पद्मश्री डॉ. नित्या आनंद, पूर्व निदेशक, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि  अनुसंधान संस्थान(सीडीआरआई), लखनऊ की इस अवसर पर उपस्थिति,  मौलिक विज्ञान को मूर्त मानव लाभ में परिवर्तित करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें- कपड़ों पर छीटें पड़ने पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की, फायरिंग में एक मरा

इस अवसर पर  सीएसआईआर-आईआईटीआर के अनेक पूर्व एवं वर्तमान वैज्ञानिक और कर्मचारी तथा शोध छात्र उपस्थित थे। प्रोफेसर डी. बालासुब्रामनियन ने सभी से अनुरोध किया कि हरित बनाने और पर्यावरण के संरक्षण के  लिए वैकल्पिक ईंधन के संसाधनों का उपयोग करें।

पद्मश्री प्रोफेसर डी. बालासुब्रामनियन ने इस अवसर  पर 21वॉं डॉ. सी.आर. कृष्णामूर्ति व्याख्यान दिया। ग्लोबल वार्मिंग पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने जीवाश्म ईंधनों (फॉसिल फ़्यूल्स ) को त्यागने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि भावी विश्व स्वच्छ सुंदर हो और पर्यावरण को संजोए रखा जा सके।

प्रोफेसर डी. बालासुब्रामनियन ने कहा कि इस समय नितांत आवश्यक है कि सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा और माइक्रोबियल ईंधन कोशिकाओं से बायोइलेक्ट्रीसिटी जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके पर्यावरण के अनुकूल रहें।

समारोह की अध्योक्षता डॉ.नित्यानन्द, पूर्व निदेशक, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ ने की।  उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण सबसे पवित्र वस्तु है, जिससे  जीवन का अस्तित्व सुविधाजनक बनता है और इसलिए इसे संरक्षित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूलों और कॉलेजों को पर्यावरण विज्ञान पर एक नियमित पाठ्यक्रम रखना चाहिए। उन्होंने सभी से  वातावरण को सुरक्षित बनाने के लिए कार्य करने हेतु प्रतिज्ञा करने के लिए भी अनुरोध किया।

संस्थान के पर्यावरण निगरानी  विभाग द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट, ” प्री मानसून, 2017 के दौरान लखनऊ शहर के परिवेश वायु गुणवत्ता का आंकलन”, इस अवसर पर जारी की गई। इस रिपोर्ट का विवरण संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इसी क्रम में सीएसआईआर-आईआईटीआर ने दो आयु समूहों में स्कूल के छात्रों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित  की गई,  जिसके विजयी प्रतिभागियों को  इस अवसर पर पुरस्कारों का वितरण किया गया। ई॰ ए. एच. खान, प्रधान  वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईआईटीआर एवं  समारोह के संयोजक के  धन्यवाद ज्ञापन के  साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending