Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सीओएआई : मोबाइल टॉवर रेडिएशन से डरने की जरूरत नहीं

Published

on

mobile_tower-radiation

Loading

नई दिल्ली। देश के सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सीओएआई) ने मोबाइल टॉवरों के विकिरण से कैंसर होने के भ्रम को लोगों के दिमाग से हटाने के लिए राजस्थान के एक विधायक से मदद मांगी है। इस संदर्भ में सीओएआई ने चोमू के विधायक रामलाल शर्मा को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मोबाइल टॉवरों का स्वास्थ्य पर इस तरह का कोई विपरीत असर नहीं है। विधायक शर्मा ने पिछले महीने राजस्थान विधानसभा में मोबाइल टॉवरों के 100 मीटर के दायरे में रहने वालों और कैंसर के बीच संबंध पर एक प्रश्न खड़ा किया था।

सीओएआई के महानिदेशक एस. मैथ्यूज ने विधायक को लिखे पत्र में कहा है, “सबसे पहले तो आप इस बात की सराहना करें कि आवश्यक संचार अधोसंरचना में सुधार के लिए मोबाइल टॉवरों की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण होगा।” पत्र में कहा गया है कि इस मुद्दे पर देश भर के अधिकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) और कई यूरोपीय देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों जैसी शीर्ष वैज्ञानिक संस्थाओं से प्राप्त होने वाली विश्वसनीय वैज्ञानिक जानकारी पर भरोसा करते हैं। सीओएआई के मुताबिक, एहतियात के तौर पर विद्युत चुंबकीय क्षेत्र (ईएमएफ) के दायरे में कटौती की गई है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending