Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सीबीआई को नहीं मिले राष्ट्रीय खेलों में रिश्वतखोरी के सबूत

Published

on

सीबीआई, राष्ट्रीय खेल, माकपा, वी. शिवनकुट्टी,

Loading

तिरुवनंतपुरम| वर्ष के शुरुआत में केरल में हुए 35वें राष्ट्रीय खेलों पर लगे व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो को प्रारंभिक जांच में भ्रष्टाचार के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। पहचान उजागर न करने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि यह जांच मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक वी. शिवनकुट्टी की शिकायत पर की जा रही है। सीबीआई के सूत्र ने कहा, “हमें अब तक आरोप साबित करने वाले कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनके लिए सीबीआई जांच की मांग की गई थी। चूंकि केंद्र सरकार ने आयोजन के लिए धनराशि दी थी, इसलिए हम उस पहलू से भी इसकी जांच कर रहे हैं। अगले महीने अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी।” 31 जनवरी से 14 फरवरी के बीच हुए 35वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर 611 करोड़ रुपयों का खर्च आया।

वास्तव में राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत से पहले ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था और केरल के एक शीर्ष समाचार पत्र से संबद्ध मैनेजमेंट कंपनी को कार्यक्रम का प्रबंधन सौंपने को लेकर कुछ मीडिया समूहों ने आयोजकों पर निशाना साधना शुरू कर दिया। इसके बाद आई कई मीडिया रपटों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। शिवनकुट्टी ने इन्हीं रपटों के आधार पर अदालत का दरवाजा खटखटाया और सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की। राष्ट्रीय खेलों के अध्यक्ष जैकब पुनूज ने कहा कि सीबीआई ने प्रारंभिक जांच के दौरान आयोजन से जुड़े अनेक दस्तावेजों की छानबीन की।

पुनूज ने कहा, “यह नहीं भूलना चाहिए कि..राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल से संबंधित अनेक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के अलावा खेल गांव बसाए जाने का प्रचलन जब से शुरू हुआ है तब से अब तक 35वां राष्ट्रीय खेल इस मामले में सबसे किफायती रहा है।” उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए 611 करोड़ रुपयों का बजट निर्धारित किया गया था, लेकिन 550 करोड़ रुपयों में ही आयोजन पूरा करा लिया गया।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending