उत्तराखंड
सीमा न लांघे कांग्रेस : मोदी
हरिद्वार| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को सीमा न लांघने की चेतावनी दी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सीमा न लांघे और अपनी जबान पर काबू रखे, अन्यथा वह हर कांग्रेसी का कच्चा-चिट्ठा खोल देंगे।
मोदी ने हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता और उनकी जेब में सबकी जन्मपत्री है, जिसे वह सबके सामने खोल देंगे।
मोदी ने कहा, “मैं कांग्रेस के लोगों से इतना कहना चाहता हूं, अभी भी जबान संभाल लें और अनाप-शनाप न बोलें, वरना मेरे पास उन सब की जन्मपत्री है। मैं विवेक और मर्यादा भूलना नहीं चाहता, पर ये लोग ये जान लें कि उन्हें उनके पापों और कुकर्मो का जवाब देना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा, “देवभूमि सभी के लिए गर्व की बात होनी चाहिए, लेकिन दुख की बात है कि कांग्रेस के कुशासन के चलते देवभूमि की छवि धूमिल हुई है।”
मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा 2016 में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन का जिक्र कर रहे थे।
मोदी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करने का दारोमदार मैंने अपने ऊपर लिया है, जिनके शासन काल में उत्तराखंड पृथक राज्य बना।”
प्रधानमंत्री ने हर वर्ष चार धाम यात्रा के लिए पूरे देश से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों को होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार आई तो यह सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि