Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया : आईएस ने अब तक 1,434 को मौत के घाट उतारा

Published

on

Loading

 

बेरुत| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सीरिया और इराक में जून महीने में इस्लामी खलीफा के नियंत्रण की घोषणा के बाद से अपने नियंत्रण वाले सीरियाई क्षेत्रों में कम से कम 1,434 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक संस्था (एसओएचआर) के निदेशक रमी अब्दुर्रहमान ने समाचार एजेंसी एफे को यह जानकारी दी।

अब्दुर्रहमान ने सोमवार को टेलीफोन पर हुई एक बातचीत में बताया कि आईएस द्वारा मारे गए लोगों में से 884 आम नागरिक थे और उनमें से भी लगभग 700 अल-शैतत जनजाति के थे, जो कि उत्तरपूर्वी प्रांत दीर अल-जोर में आईएस के खिलाफ मुकाबला कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने लोगों को गोलियों से भून डाला या फिर उनका सिर कलम कर दिया।

उन्होंने कहा कि चरमपंथी जिहादी आतंकवादियों ने आम नागरिकों के अलावा, सीरियाई शासन के लिए लड़ रहे 483 सैनिकों और सीरिया में अलकायदा से जुड़े प्रतिद्वंद्वी समूह नुसरा फ्रंट के 63 सदस्यों की भी हत्या की।

अब्दुर्रहमान ने बताया कि लोगों में आतंक और खौफ पैदा करने और गुट के प्रति विरोध का दमन करने के लिए आतंकवादियों ने सार्वजनिक स्थानों और चौराहों पर लोगों को मारकर टांग दिया।

एसओएचआर ने बताया कि हत्या की घटनाएं 29 जून को आईएस द्वारा खलीफा के शासन की घोषणा किए जाने के बाद हुई हैं।

अबदुर्रहमान ने बताया कि इन आतंकवादियों का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भयभीत करना और संभावित जिहादियों को अपनी ओर आकर्षित करना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending