Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया : ड्रोन हमले में आईएस का ‘सूचना मंत्री’ ढेर

Published

on

Loading

Syria_isis attackवाशिंगटन/अंकार। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का ‘सूचना मंत्री’ सीरिया में हुए हवाई हमले में मारा गया। अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, गठबंधन सेना ने सात सितम्बर को सीरिया के रक्का में हवाई हमला किया था, जिसमें आईएस आतंकवादी वैल आदिल हसन सलमान अल-फयाद मारा गया। गठबंधन सेना आईएस के पांच अन्य आतंकवादियों को भी मार गिराया।

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बयान में कहा, वह आईएस के लिए सूचना मंत्री के तौर पर काम करता था और इसकी शूरा काउंसिल का स्थायी सदस्य था। एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में वैल के घर को निशाना बनाया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

तुर्की के जनरल स्टाफ की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में 5 अन्य आंतकियों को निशाना बनाने की भी घोषणा की गई। बयान के अनुसार, तुर्की की करीब 13 तोपों से सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित वुगुफ इलाके में आईएस के करीब छह ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला ‘यूफ्रेट्स शीड ऑपरेशन’ के तहत किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending