Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया ने यमन के हालात पर चिंता जताई

Published

on

Loading

दमिश्क| सीरिया ने यमन में बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता जताई है। सीरिया की चिंता यमन में हौथी विद्रोहियों के बढ़ते दखल और उसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई को लेकर है, जिसे वह यमन की संप्रभुता के उल्लंघन के रूप में देखता है। सामाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यमन की स्वतंत्रता और संप्रभुता का सम्मान किए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए सीरिया के विदेश मंत्रालय ने यमन के सभी पक्षों से जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप बातचीत के जरिये राजनीतिक समाधान ढूंढ़ने की अपील की। साथ ही इसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी यमन की इच्छा का सम्मान करने की अपील की।

गौरतलब है कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, बहरीन और कतर ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने यमन को हौथी विद्रोहियों की ‘आक्रामकता’ से बचाने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।

इसके बाद यमन की राजधानी सना में गुरुवार को शिया हौथी विद्रोहियों के लड़ाका शिविरों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें चार आम नागरिकों की मौत हो गई।

यमन के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई हमलों में उत्तरी सना में वायु सेना के अल-डायलेमी हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया, जिसमें रनवे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें चार लोगों की जान चली गई। यह हवाई अड्डा नागरिक हवाई अड्डे के बिल्कुल पास है।

लड़ाकू विमानों ने सना के दक्षिणी भाग में शिया हौथी विद्रोहियों के कब्जे वाले मिसाइल बेस के हथियार भंडारों को भी निशाना बनाया। माना जाता है कि हौथी विद्रोहियों को यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला का समर्थन प्राप्त है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending