Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सुब्रमण्यम स्वामी को नहीं दी गई जेएनयू के कुलपति पद की पेशकश : ईरानी

Published

on

Loading

लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति पद की पेशकश दी गई थी। ईरानी ने कहा, “देश का कानून मुझे ऐसी कोई शक्ति नहीं देता और सबसे बड़ी बात है कि सुब्रमण्यम स्वामी इस पद की आयु सीमा से भी बाहर हैं।”

ईरानी ने यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति का पहला मसौदा वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा। ईरानी ने शनिवार को विभिन्न साझेदारों को इस नई शिक्षा नीति के बारे में समझा रहा थीं और उन्होंने तीन क्षेत्रीय बैठकें कीं। इनमें से एक बैठक उन्होंने उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ईरानी ने कहा ग्लोबल इनिशिएटिव एकैडमिक नेशन प्रोग्राम (जीयूआईएएन) के तहत मंत्रालय को 320 प्राध्यापकों के नाम मिले हैं। इस प्रौग्राम का उद्देश्य भारत में विदेशों से विशेषज्ञ अध्यापकों को बुलाना है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending