Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘सुल्तान’ के निर्देशक भूकंप से सहमे

Published

on

Loading

निर्देशक अली अब्बास जफर सोमवार को जब भूकंप आया तो अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए यहां नई लोकेशन की तलाश कर रहे थे। निर्देशक ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया, “फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए लोकेशन की खोज में दिल्ली में हूं और दिल्ली को भूकंप ने हिला दिया।

अली अब्बास ने भूकंप के बाद इंडिया गेट पर एकत्रित हुए लोगों की तस्वीर साझा की।

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार अपराह्न् भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी। उत्तरी भारत के अलावा अफगानिस्तान व पाकिस्तान में भी तेज जलजला आया। लोगों में इसकी दहशत देखी गई।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘सुल्तान’ कथित तौर एक पहलवान की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की घोषणा होनी बाकी है।

फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

 

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending