मुख्य समाचार
सुसाइड कर रहे शख्स को देख रही थी भीड़, ढह गया पुल, 35 को बचाया गया
पणजी। दक्षिण गोवा के कुरचोरेम में गुरुवार शाम संर्वोदेम नदी पर एक पुराना पुल ढहने की घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 35 को बचा लिया गया है। इस दुर्घटना के बाद अभी तक लापता लोगों की सटीक संख्या का पता नहीं लगाया जा सका है। एक शव को नदी से बाहर निकाला गया है।
यह घटना उस समय हुई, जब आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक शख्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, तभी पुल टूट गया।
मुख्यमंत्री पर्रिकर ने बताया, “दमकलकर्मियों के मुताबिक, 30 से 35 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है। इस घटना में डूबने वाले लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। कुछ का कहना है कि पुल पर 40 से 45 लोग थे तो कुछ कहते हैं कि लगभग 30 लोग थे। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।”
पर्रिकर ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त पुल पर कितने लोग थे। यह बता पाना मुश्किल है। दक्षिण गोवा के सांसद नरेंद्र सवाइकर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय नौसेना और तटरक्षक दल के गोताखोलों से बचाव अभियान में मदद की अपील की है।
सवाइकर ने कहा, एक शव को पानी से निकाला जा चुका है। पर्रिकर ने कहा, “बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। कलक्टर और पीडब्ल्यूडी मंत्री मौके पर मौजूद हैं।” नौसेना ने ट्वीट कर बताया, “नौसेना के नौ गोताखोरों और नौकाओं को कुरचोरेम के लिए रवाना किया गया है।”
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “संर्वोदेम नदी का पुल ढहने की घटना के संदर्भ में अभी गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से बात हुई। बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया गया है।” जिला प्रशासन अधिकारी, पुलिस, दमकलकर्मी और सैन्यकर्मी घटनास्थल पर है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे