Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सूफी गायि‍की के सरताज कैलाश खेर का जन्मदिन आज

Published

on

सूफी सरताज, कैलाश खेर, कैलाश खेर जन्मदिन, 'कैलासा'

Loading

मैं आत्‍महत्‍या करना चाहता था : कैलाश

मुंबई। बॉलीवुड में सूफी सरताज के नाम से पहचान बनाने वाले कैलाश खेर का आज जन्मदिन है। कैलाश का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 7 जुलाई 1973 को हुआ।कैलाश ने 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। उनके पिता कश्मीरी पंडित थे। वह भी लोक गीतों को काफी पसंद किया करते थे।

कैलाश के संगीत के हुनर के बारे में उनके परिवार और दोस्त भी जानते थे। वहीं, कैलाश जैसे-जैसे बड़े होते गए वैसे ही उनके मन में संगीत के लिए और प्यार और भावनाएं जागने लगीं।आपको बता दें कि कैलाश भले ही आज सुरों के सरताज कहे जाते हो, लेकिन उनकी  जिंदगी भी कम संघर्षपूर्ण नहीं रही। कैलाश ने खुद एक इंटरव्यू में बताया, ‘‘गायि‍की से पहले मैं बिजनेस कर रहा था। एक ऐसा समय था जब मेरे साथ सबकुछ खराब हो रहा था और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, मैं आत्महत्या करना चाहता था।

आगे उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ भी मैंने आज हासिल किया है उसमें मुंबई के मेरे एक दोस्त और भगवान ने मदद की, इसी वजह से मेरा गाना ‘अल्लाह के वंदे’ मुमकिन हुआ और इसके बाद मेरा पूरा जीवन बदल गया। जीवन में इतने सारे मुसीबतों के बाद मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से एक अच्छी जिंदगी बिता सकूंगा।आपको बता दें कि कैलाश ने हिंदी में 500 से ज्यादा गाने गाए हैं। इसके अलावा वो नेपाली,तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, उड़िया और उर्दू भाषा में भी गाने गाए हैं।कैलाश  का एक बैंड भी है ‘कैलासा’।  इसके बैनर तले कैलाश अब तक चार एलबम रिलीज कर चुके हैं। कैलासा (2006), झूमो रे (2007), चांदन में (2009) और रंगीले (2012)।

मुंबई के संगीतकार भाई नरेश और परेश कामत इस बैंड में कैलाश के साथ हैं। ये दोनों पहले ‘बॉम्बे ब्लैक’ बैंड से जुड़े हुए थे। हाल ही में कैलाश खेर ने अपना नया गाना भोले चले रिलीज किया है, जिसको ‘कैलासा स्टूडियो’ की ओर से ही तैयार किया गया है। कैलाश ने हिंदी में 500 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्‍होंने नेपाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, उड़िया और उर्दू भाषा में भी गाने गाए हैं। कैलाश को फिल्मफेयर का बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending