Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सूरज के पीछे छिपा मंगल, मार्स मिशन को मिलेगा अवकाश

Published

on

Mars_Orbiter_Mission

Loading

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मार्स मिशन सात जून से 21 जून तक मंगल ग्रह के बारे में कोई नई जानकारी पृथ्वी पर नहीं भेज पाएगा, क्योंकि लाल ग्रह सूर्य के पीछे छिप गया है। ऐसे में अंतरिक्ष यान और रोवर को उनका द्विवार्षिक विश्राम मिल गया है। मौजूदा स्थिति में सूर्य, मंगल और पृथ्वी के बीच आ गया है, जिससे मार्स रोवर और पृथ्वी के बीच संपर्क नहीं हो पाएगा। मंगल और पृथ्वी के बीच सूर्य के आ जाने की स्थिति को ‘मार्स-सोलर कंजक्शन’ या ‘मंगल-सौर संयोजन’ कहते हैं।

इस महीने मंगल ग्रह की स्थिति सूर्य के ठीक पीछे होगी। यह खगोलीय ज्यामितिय परिस्थिति प्रत्येक 26 महीनों में एक बार बनती है, जिससे मंगल या उसके आस पास स्थापित किए गए अंतरिक्ष यान के साथ पृथ्वी का संपर्क बाधित होता है। नासा ने एक बयान में कहा, “चूंकि सूर्य, पृथ्वी और मंगल के बीच रेडियो तरंगों को बाधित करता है, इसलिए इस अवधि में यान से संपर्क साधना कठिन हो जाता है।”
इस अवधि में अंतरिक्ष यान से संपर्क साधने की कोशिश में या किसी तरह का आदेश अथवा निर्देश भेजने की कोशिश में अवांछित दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिनके नतीजे हानिकारक साबित हो सकते हैं। इसलिए मंगल परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक इस दौरान यान को आदेश या निर्देश भेजना अस्थाई रूप से रोक देते हैं। कैलिफोर्निया के पेसिडिना स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी में सिस्टम इंजीनियर नैगिन कॉक्स ने कहा, “हमारा समग्र दृष्टिकोण दो साल पहले के सौर-संयोजन अवधि के अनुभवों पर आधारित है और वह कामयाब रहा था।”

नासा का मावेन अंतरिक्ष यान सौर-संयोजन की अवधि के दौरान सारे आंकड़े और जानकारियां एकत्र करेगा, जिसे बीते साल सितंबर महीने में मंगल की कक्षा में स्थापित किया गया था। मावेन के परियोजना उप प्रबंधक जेम्स मोरिसी ने कहा, “सारी जानकारियां और एकत्र आंकड़े सौर-संयोजन अवधि के समाप्त होने के बाद एक बार फिर हम तक प्रेसित की जाएंगी।”

अन्तर्राष्ट्रीय

थाईलैंड में दर्दनाक हादसा, स्कूली बस में आग से 25 बच्चों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Published

on

Loading

बैंकॉक। थाईलैंड से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक स्कूली बस में आग लग जाने से कम से कम 25 बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई झुलसने की वजह से घायल हैं। बस में पांच टीचर्स समेत 44 छात्र मौजूद थे। फिलहाल रेस्क्यू वर्कर्स बाकी बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। हादसा किस वजह से हुआ, इस बारे में अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोग भी बचाव और राहत दलों के साथ आग बुझाने और पीड़ितों की मदद करने में जुटे थे।

बैंकॉक पोस्ट के अनुसार यह बस उथाई थानी में एक स्कूल से छात्रों को ले जा रही थी। इसी दौरान इसमें आग लग गई। बचावकर्मियों ने कहा कि आग की लपटों में कई युवा यात्रियों की मौत हो गई या वे घायल हो गए। जोर सोर 100 ट्रैफिक रेडियो नेटवर्क ने दोपहर 12.30 बजे ज़ीर रंगसिट शॉपिंग मॉल के पास इनबाउंड फाहोन योथिन रोड पर बस में आग लगने की सूचना दी।

फायर एंड रेस्क्यू थाईलैंड और थाई पीबीएस ने कहा कि बस 38 छात्रों और छह शिक्षकों को शैक्षिक यात्रा के लिए उथाई थानी के लैन सक जिले के वाट खाओ प्रया संगखारम से ले गई थी। उनका गंतव्य ज्ञात नहीं था। ट्रैफिक पुलिस रेडियो ने कहा कि कई यात्रियों की मौत हो गई या वे घायल हो गए।

Continue Reading

Trending