बिजनेस
सेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक तेजी
मुंबई| देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.37 फीसदी या 890.87 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 27,316.17 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.03 फीसदी या 242.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,224.95 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी रही, जिनमें प्रमुख रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज (12.07 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (9.42 फीसदी), ओएनजीसी (6.16 फीसदी), मारुति सुजुकी (5.99 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.44 फीसदी)।
सेंसेक्स के सात शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे इंफोसिस (49.57 फीसदी), वेदांता (4.73 फीसदी), भेल (2.60 फीसदी), टाटा पावर (0.62 फीसदी) और कोल इंडिया (0.61 फीसदी)।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। मिडकैप 3.61 फीसदी या 365.18 अंकों की तेजी के साथ 10,487.12 पर और स्मॉलकैप 3.49 फीसदी या 369.01 अंकों की तेजी के साथ 10,942.79 पर बंद हुआ।
गत सप्ताह के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार 18 जून को कहा कि 17 जून तक की स्थिति के मुताबिक देश में मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत से 11 फीसदी अधिक हुआ है। क्षेत्रवार यह मध्य भारत में 19 फीसदी अधिक, पूर्वी और पूवरेत्तर 16 फीसदी अधिक, पश्चिमोत्तर भारत में सात फीसदी कम और दक्षिण भारत में दीर्घावधि औसत के बराबर हुआ है।
मंगलवार 16 जून को जारी एक आंकड़े के मुताबिक मई महीने में देश का निर्यात 20.19 फीसदी घटकर 22.35 अरब डॉलर रहा। अप्रैल और मई महीने में निर्यात 17.21 फीसदी घटकर कुल 44.40 अरब डॉलर रहा। आयात इसी दौरान 16.52 फीसदी घटकर 32.75 अरब डॉलर रहा। मई महीने में व्यापार घाटा घटकर 10.40 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 11.23 अरब डॉलर था।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट20 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में