Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद

Published

on

Loading

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.02 अंकों की तेजी के साथ 28,046.66 पर और निफ्टी 32.05 अंकों की तेजी के साथ 8,389.90 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.90 अंकों की तेजी के साथ 27,949.54 पर खुला और 106.02 अंकों यानी 0.38 फीसदी तेजी के साथ 28,046.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 28,093.23 के ऊपरी और 27,912.90 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। हिंडाल्को (3.59 फीसदी), कोल इंडिया (2.63 फीसदी), एसबीआईएन (2.55 फीसदी), गेल (2.50 फीसदी) और ओएनजीसी (2.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सिप्ला (2.45 फीसदी), सन फार्मा (2.43 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.27 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.05 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.47 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.85 अंकों की तेजी के साथ 8,360.70 पर खुला और 32.05 अंकों यानी 0.38 फीसदी तेजी के साथ 8,389.90 बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 8,400.65 के ऊपरी और 8,346.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। दोनों सूचकांक इससे पहले बुधवार 12 नवंबर को तब तक के रिकार्ड उच्च स्तर क्रमश: 28,008.90 और 8,383.30 पर बंद हुए थे। शुक्रवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 52.64 अंकों की तेजी के साथ 10,154.81 पर और स्मॉलकैप 57.85 अंकों की तेजी के साथ 11,217.39 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.53 फीसदी), रियल्टी (2.35 फीसदी), तेल एवं गैस (1.06 फीसदी), बैंकिंग (0.72 फीसदी) और वाहन (0.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (1.22 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.12 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1564 शेयरों में तेजी और 1479 में गिरावट रही, जबकि 105 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

If youre interested in the high school prep http://paper-writer.org/ part, I highly recommend lee binz webinars about high school
Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending