Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स में 214 अंकों की तेजी

Published

on

मुंबई,सेंसेक्स,निफ्टी,एनएसई,बैंकिंग,प्रौद्योगिकी

Loading

मुंबई | देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 214.09 अंकों की तेजी के साथ 27,890.13 पर और निफ्टी 51.95 अंकों की तेजी के साथ 8,429.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉट एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.64 अंकों की तेजी के साथ 27,756.68 पर खुला और 214.09 अंकों या 0.77 फीसदी तेजी के साथ 27,890.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,947.26 के ऊपरी और 27,385.48 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.65 अंकों की तेजी के साथ 8,400.40 पर खुला और 51.95 अंकों या 0.62 फीसदी तेजी के साथ 8,429.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,449.95 के ऊपरी और 8,284.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 39.53 अंकों की तेजी के साथ 10,546.24 पर और स्मॉलकैप 4.38 अंकों की गिरावट के साथ 11,328.51 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.20 फीसदी), बैंकिंग (0.78 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.52 फीसदी) और धातु (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई में पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी), तेल एवं गैस (0.41 फीसदी), वाहन (0.04 फीसदी) और रियल्टी (0.03 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

By

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending