Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स में 258 अंकों की तेजी

Published

on

bse, सेंसेक्स, शेयर बाजार, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

Loading

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.04 अंकों की तेजी के साथ 25,963.97 पर और निफ्टी 70.05 अंकों की तेजी के साथ 7,899.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 178.12 अंकों की तेजी के साथ 25,884.05 पर खुला और 258.04 अंकों या 1.00 फीसदी तेजी के साथ 25,963.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,006.75 के ऊपरी और 25,816.50 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.75 अंकों की तेजी के साथ 7,886.85 पर खुला और 70.05 अंकों या 0.89 फीसदी तेजी के साथ 7,899.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,913.90 के ऊपरी और 7,853.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। मिडकैप 18.22 अंकों की गिरावट के साथ 10,552.66 पर और स्मॉलकैप 47.54 अंकों की गिरावट के साथ 10,685.60 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.42 फीसदी), बिजली (0.70 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.67 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी) और वाहन (0.46 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले चार सेक्टरों में रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.45 फीसदी), तेल एवं गैस (0.60 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.46 फीसदी) और रियल्टी (0.39 फीसदी)।

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending