Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘सैफ खेलों की मेजबानी कर हमें खुशी होगी’

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम| भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने केरल को 12वें दक्षिण एशिया महासंग (सैफ) खेलों की मेजबानी की मंजूरी दे दी है और अब इस पर आखिरी निर्णय नरेंद्र मोदी सरकार पर है। केरल के खेल मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने आईएएनएस से कहा कि केरल को 12वें सैफ खेलों की मेजबानी कर खुशी होगी।

राधाकृष्णन ने कहा, “केरल को तेलंगाना और पुणे पर इसलिए वरीयता दी गई, क्योंकि हमने 35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बेहद सफलतापूर्वक किया। अब हमें सिर्फ केंद्र सरकार से अच्छी खबर मिलने का इंतजार है।”

केरल को यदि 12वें सैफ खेलों की मेजबानी के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल जाती है तो उसके लिए यह बड़ी जीत होगी, क्योंकि राष्ट्रीय खेलों से ठीक पहले उसे मीडिया के एक समूह खास की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

वास्तव में राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘रन केरला रन’ का प्रबंधन राज्य के एक प्रमुख समाचार पत्र से संबंध कंपनी को देने पर शेष पूरा मीडिया ही केलर सरकार के खिलाफ चला गया था।

राधाकृष्णन ने कहा, “पूरा देश रन केरला रन कार्यक्रम की सफलता से स्तब्ध रह गया था और राष्ट्रीय खेल शुरू होने के बाद एक बार भी किसी तरह की शिकायत नहीं आई। इसलिए हमें यदि 12वें सैफ खेलों की मेजबानी मिलती है तो हमें खुशी होगी।”

सैफ खेलों में आठ सदस्य देशों, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 2,500 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending