Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सैमसंग को 9 अरब डॉलर का मुनाफा

Published

on

Loading

सियोल, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 2017 की तीसरी तिमाही में 11,100 करोड़ वॉन (9 अरब डॉलर) का मुनाफा दर्ज किया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 245 फीसदी अधिक है। इसमें कंपनी के मजबूत चिप कारोबार की आय का सबसे बड़ा योगदान है। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की। सैमसंग ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका परिचालन लाभ 14,530 करोड़ वॉन रहा, जिसमें साल-दर-साल आधार पर 279.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री में 29.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 62,000 करोड़ वॉन रही।

प्रौद्योगिकी दिग्गज का परिचालन लाभ और बिक्री से प्राप्त राजस्व कंपनी द्वारा 13 अक्टूबर को जारी अनुमान के मुताबिक ही रहा।

सैमसंग का सेमीकंडक्टर कारोबार तीसरी तिमाही में भी सबसे सफल कारोबार रहा, जिसने रिकार्ड 9,960 करोड़ वॉन का परिचालन लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में तीन गुणा ज्यादा है। इसके पीछे मांग में बढ़ोतरी तथा कीमतों में की गई बढ़ोतरी का योगदान रहा।

कंपनी ने बताया कि उसके आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशन कारोबार, जिसमें स्मार्टफोन भी शामिल है, ने 3,290 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ दर्ज किया है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending