Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू की आशंका

Published

on

sonam-kapoor-swine-flu

Loading

राजकोट। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के भी देश में तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू की चपेट में आने की खबर है। उन्हें स्टर्लिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मेडिकल टेस्ट में सोनम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका यह भी कहना है कि सोनम को जल्द ही मुंबई लाया जा सकता है।

सोनम इन दिनों राजकोट के गोंडल के पास स्थित रॉयल पैलेस में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रही थी। ये वही जगह है जहां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की भी शूटिंग हुई थी। इस फिल्म के लिए सलमान खान और अनुपम खेर भी गोंडल में थे। शूटिंग के दौरान सोनम ने खांसी और बुखार की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर टेस्ट के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया गया। खबरों के मुताबिक इसमें उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई। सोनम का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सोनम का जिम ट्रेनर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में है। उसी से सोनम को संक्रमण हुआ।

हालांकि एक अन्य सूत्र ने सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू होने की बात से इंकार किया। सूत्र ने बताया, “अफवाहों में दावा किया गया है कि सोनम को स्वाइन फ्लू हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है। वह बस रक्त जांच व एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल गई थीं। यहां तक कि वह अस्पताल में भर्ती भी नहीं हुईं। उन्हें सर्दी-जुकाम था, इसलिए जांच कराने गई थीं।”

दूसरी ओर फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा, उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा और उनके बेटे के भी स्वाइन फ्लू की चपेट में होने की खबरें हैं। मुंबई में जसलोक अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अनुपमा के पति और उनका बेटा जसलोक अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन उन्हें शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश के कई राज्य स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं। देशभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की तादाद 1044 तक पहुंच गई है। गुजरात भी स्वाइन फ्लू से प्रभावित राज्यों में है और वहां 1 जनवरी तक 256 लोग स्वाइन फ्लू से अपनी जान गंवा चुके हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending