Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सोनाखान की शौर्य भूमि वंदनीय : शाह

Published

on

Loading

रायपुर, (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सोनाखान की शौर्यभूमि हर देशभक्त के लिए वंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ के वनांचल की एक ऐसी जगह पर आने का मौका मिला, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह की जन्म और कर्मभूमि है। अमित शाह ने शनिवार को बलौदाबाजार जिले के सोनाखान में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा, वीरनारायण सिंह ने 1857 में देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के आंदोलन में अपना ऐतिहासिक योगदान दिया और शहीद हो गए। उन्होंने संपन्न लोगों के गोदाम से अनाज निकलवा कर गरीबों को दिलवाया। आजादी के संघर्ष के लिए उनका योगदान इतिहास में अमर हो गया।

उन्होंने कहा कि जय-पराजय संख्या के आधार पर होती है, लेकिन देशभक्ति और वीरता कभी कम नहीं होती। अमर शहीद वीरनारायण सिंह ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और गरीबों की सेवा की ऐसी ज्योत जलाई जो सबके लिए प्रेरणादायक है।

शाह ने मुख्यमंत्री द्वारा सोनाखान में वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा लगवाने की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान है।

कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह और अमित शाह ने शहीद वीरनारायण सिंह के वंशज राजेंद्र सिंह दीवान, रामसिंह, अंजोर सिंह और जीराबाई को शॉल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा, देश का पहला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण सुरक्षा कानून बनाने और राज्य में गरीबों को सिर्फ एक रुपये किलो में चावल देने की प्रेरणा छत्तीसगढ़ सरकार को अमर शहीद वीरनारायण सिंह से मिली है। उन्होंने 1856 के भीषण अकाल के दौरान छत्तीसगढ़ की अपनी जन्मस्थली और कर्मभूमि सोनाखान क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को भूख से बचाने के लिए एक संपन्न व्यक्ति के भंडार से अनाज निकलवा कर अकाल पीड़ित जनता में वितरित कर दिया और उनके जीवन की रक्षा की।

मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार जिले के सोनाखान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित शाह को गौर सिंग का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया।

रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की आदमकद कांस्य प्रतिमा जल्द लगवाई जाएगी। सिंह ने वहां अमर शहीद के पैतृक मकान और स्थानीय तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपये मंजूर करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वीरनारायण सिंह को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद होने का गौरव प्राप्त है।

Continue Reading

नेशनल

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वो आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।

सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं.,लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Continue Reading

Trending