Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

सोनी के ‘एक्स्ट्रा बास’ हेडफोंस हैं पूरी तरह पैसा वसूल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गैजेट की कीमत को लेकर सतर्क रहनेवाले युवाओं तक पहुंचने के लिए सोनी इंडिया ने सोमवार को अपनी ‘एक्स्ट्रा बास’ सीरीज का विस्तार करते हुए तीन नए हेडफोन्स उतारे, जो संगीत का बेहतरीन अनुभव देता है। सोनी के इन स्पैलप्रुफ इन इयर स्पोर्ट्स हेडफोन्स के नए मॉडल हैं- वायरलेस एमडीआर-एक्सबी950बी1, वायर्ड एमडीआर-एक्सबी550एपी और एमडीआर-एक्सबी510एएस।

इन हेडफोन्स की कीमत क्रमश: 12,990, 3,290 और 2,790 रुपये हैं। ये सभी सोनी सेंर्ट्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर 20 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने बताया, “एमडीआर-एक्सबी950बी1 एक प्रीमियम वायरलेस हेडफोन जो खासतौर से ईडीएम म्यूजिक और संगीत के कदरदानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह ब्ल्यूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग का समर्थन करता है और इसका बास रेसपांस बढ़ाया गया है।”

यह हेडफोन नीयर फील्ड टेक्नॉलजी (एनएफसी) से लैस है और यह एपीटी एक्स और एएसी कोडेक्स का भी समर्थन करता है।

सोनी ने इसके अलावा एक्सट्रा बास सीरीज के नए पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर भी लांच किए हैं। इनके नाम एसआरएस-एक्सबी 40, एसआरएस-एक्सबी 30, एसआरएस- एक्सबी 20 और एसआरएस- एक्सबी 10 हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 13,990 रुपये, 9,990 रुपये, 6,990 रुपये और 3,590 रुपये हैं। सभी स्पीकर्स वन टच कनेक्टिविटी और एनएफसी से म्युजिक स्ट्रीमिंग और ब्लूटूथ सक्षमता से लैस हैं।

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending