प्रादेशिक
सो रही थी मां, दरिंदे पिता ने तीन मासूम बेटियों को चलती ट्रेन से फेंका
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में बिहार निवासी एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों को चलती ट्रेन से फेंक दिया। ट्रैक के किनारे पड़ी बच्चियों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक बच्ची ने दम तोड़ दिया जबकि दो बच्चियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस दरिंदे बाप की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मंगलवार सुबह लगभग चार बजे अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही ट्रेन नम्बर 152101 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस से तीन मासूम बच्चियों को उसके पिता ने ही फेंक दिया। सुबह लोगों ने ट्रैक के किनारे बेहोश बच्ची को पाया तो उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची की निशानदेही पर एक अन्य बच्ची को कुछ किलोमीटर के दायरे में ही खोज निकाला गया।
मोतिहारी की रहने वाली हैं बच्चियां
अस्पताल में होश आने पर पिता की बेरहमी का शिकार हुई आठ साल की अल्बुन खातून ने बताया कि बिहार के मोतिहारी जिले के गांव छोडिय़ा निवासी अपने पिता इद्दू व मां अबलीना खातून के साथ ट्रेन से जा रही थी। सुबह के समय उसकी मां अबलीना सो गई। इसी दौरान उसके पिता उसकी छह वर्षीय बहन सलीना खातून को गेट के पास लेकर पहुंचे और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसे भी गेट के पास ले गए और फेंक दिया।
दूसरी ओर, दोपहर बाद लगभग तीन बजे मानपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर हाल्ट के करीब ग्रामीणों ने झाडिय़ों में बच्ची का शव देखकर पुलिस और जीआरपी को सूचना दी। बच्ची के शव को जिला अस्पताल में भर्ती अल्बुन खातून को दिखाया। अल्बुन शव देखते ही दहाड़ें मारकर रोने लगी। उसने बताया कि यह उसकी बहन मुन्नी खातून का शव है। अल्बुन के अनुसार मुन्नी खातून उसकी मंझली बहन थी।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती छोटी लडकी अल्बुन के सिर में चोट लगी है। चोट लगने के बाद इलाज के दौरान दर्द के कारण अल्बुन बेहोश हुई थी लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं सात वर्षीय सलीना के बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है जिसके बाद उसके पूरे पैर में कच्चा प्लास्टर लगाया गया।
अब पिता की तलाश
सीओ योगेद्र सिंह ने बताया कि आशंका है कि इन बच्चियों को अमृतसर से आने वाली जनसेवा एक्सप्रेस से फेंका गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मोतिहारी पुलिस से जानकारी साझा की गई है जिसके बाद इन बच्चियों के पिता की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिता का पता चलने के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म55 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार