Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सौरभ गांगुली के क्रिकेट करियर पर नई किताब

Published

on

sourav-ganguly-Book

Loading

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार सौरभ गांगुली के करियर के नए आयामों को उनके चाहने वालों के सामने खोलने वाली एक नई किताब का यहां अनावरण हुआ। गांगुली के धुर प्रशंसक और एक आईटी कंपनी में काम करने वाले डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञ सप्तर्षी सरकार ने यह पुस्तक लिखी है।

‘सौरभ गांगुली : क्रिकेट, कैप्टेंसी एंड कंट्रोवर्सी’ शीर्षक वाली इस पुस्तक में एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर गांगुली के जीवन के विभिन्न पहलुओं को विश्लेषण किया गया है। गांगुली के गृहनगर कोलकाता के ही रहने वाले सरकार ने कहा कि यह पुस्तक एक व्यक्ति के क्रिकेट के साथ उसके संबंधों की पड़ताल करती है। मैं ‘वीलवसौरभ डॉट कॉम’ यूआरएल से एक वेबसाइट चलता हूं, जहां मैं दादा (सौरभ) के जीवन से जुड़ी रोचक बातें प्रसारित करता हूं।

सरकार ने कहा कि मेरी वेबसाइट पर सौरभ की ये कहानियां पढ़ने वाले पाठकों ने ही मुझे सौरभ के जीवन पर एक किताब लिखने के लिए कहा। जब मुझे लगा कि मेरे पास एक पुस्तक की रचना करने के लिए पर्याप्त सामग्री इकट्ठी हो गई है तो मैंने उसे पुस्तकाकार प्रकाशित करने का निर्णय किया। इस पुस्तक में सौरभ के क्रिकेट करियर से जुड़ी कई विवादित घटनाओं का भी जिक्र है, खासकर भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ उठा विवाद।

पुस्तक के अनावरण के अवसर पर गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी, पूर्व खिलाड़ी राजू मुखर्जी और गोपाल बासु भी उपस्थित थे। हालांकि इस अवसर पर खुद गांगुली व्यस्तता के चलते शामिल नहीं हो सके।

Continue Reading

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending