Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

स्टुअर्ट लॉ बने वेस्टइंडीज के कोच

Published

on

Loading

स्टुअर्ट लॉ बने वेस्टइंडीज के कोच

 

सेंट जोंस (एंटिगा) | आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

स्टुअर्ट 15 फरवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके एक सप्ताह बाद वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है।

स्टुअर्ट के डब्ल्यूआईसीबी के साथ करार की खबरें काफी पहले ही आ गई थीं, लेकिन डब्ल्यूआईसीबी ने शुक्रवार को इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी।

पिछले साल सितंबर में फिल सिमंस को हटाए जाने के बाद से पद खाली पड़ा था। अब बोर्ड ने यह जिम्मेदारी स्टुअर्ट को देने का निर्णय किया है। उन्हें दो साल के लिए टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डब्ल्यूआईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, “उनका मुख्य काम टीम के प्रदर्शन में सुधार करने के साथ-साथ टीम को एक अच्छा नेतृत्व प्रदान करना होगा। वह नए निदेशक जिम्मी एडम्स और नए मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन के साथ नई तकनीकी टीम का हिस्सा बनेंगे।”

आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के स्टार खिलाड़ी स्टुअर्ट लॉ को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह 2011 में कुछ समय के लिए श्रीलंका के कोच भी रह चुके हैं। इसके बाद वह एक साल तक बांग्लादेश के कोच रहे। वह कई देशों की क्रिकेट लीग की टीमों के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और 54 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

वह आस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज टीम के कोच बने हैं। उनसे पहले बेनेट किंग और जॉन डायसन ने वेस्टइंडीज के कोच की जिम्मेदारी संभाली है।

बयान में लॉ के हवाले से लिखा है, “मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट में अपना योगदान देने का मौका मिलने से उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि यह पद मुझे अपने करियर के अहम समय पर मिला है।”

वेस्टइंडीज के निवर्तमान निदेशक रिचर्ड पायबस ने शुक्रवार को कहा, “हम स्टुअर्ट का वेस्टइंडीज क्रिकेट में स्वागत कर खुश हैं। वह वेस्टइंडीज की पुरुष टीम के साथ बेहद अहम समय आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में टीम में नई प्रतिभा निकल कर सामने आई है।”

उन्होंने कहा, “उनके पास एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर अच्छा अनुभव है। उनका जीत का नजरिया टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending