Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

स्मिथ की कप्तानी में खेलने के लिए क्लार्क तैयार

Published

on

आस्ट्रलिया,कप्तान,क्लार्क,स्मिथ,रेडियो,निश्चित,प्रतिद्वंद्वी,खिलाड़ियों,मीडिया,परिस्थिति,फाइनल,एकदिवसीय

Loading

ब्रिस्बेन | चोट से उबर रहे आस्ट्रलिया क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि वह स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में खेलने को तैयार हैं। क्लार्क ने ब्रिस्बेन के एक रेडियो स्टेशन से कहा, “मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा। हम प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि दोस्त हैं। यह पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वह किसे अंतिम-11 में चुनते हैं या किसे कप्तानी सौंपते हैं।”

क्लार्क ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से अनबन की खबरों का भी खंडन किया और कहा कि वह नहीं जानते ऐसी बातें कौन फैला रहा है। क्लार्क के अनुसार, मैं करीब सात हफ्तों से टीम से दूर हूं और वैसे भी मेरा संबंध सीए और अपनी टीम के खिलाड़ियों से काफी अच्छा है। गौरतलब है कि काफी समय से चोट के कारण टीम से अंदर-बाहर हो रहे क्लार्क की जगह इन दिनों स्थानीय मीडिया में स्मिथ को नियमित कप्तान बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। स्मिथ को भारत के साथ टेस्ट श्रृंखला के आखिरी तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया था और वह बेहद सफल साबित हुए। क्लार्क ने कहा कि वह इस परिस्थिति को समझ सकते हैं क्योंकि उन्हें इसका अनुभव है। दरअसल, 2011 विश्व कप में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पोंटिंग को आस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम की कप्तानी पद से हटाया गया था। इसके बाद क्लार्क को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। क्लार्क को सबसे पहले पहले पोंटिंग के चोटिल होने के बाद 2010-11 में एशेज सीरीज के एक मैच के लिए कप्तानी सौंपी गई थी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending