प्रादेशिक
स्वच्छता मिशन पर निकाली साइकिल यात्रा का नेशनल मीडिया क्लब ने किया स्वागत
लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने स्वच्छता मिशन को कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा पर निकले नेशनल मीडिया क्लब के स्वयं मिश्र को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। पांडेय ने कहा कि देश के एक छोर से दूसरे छोर तक की दूरी तय करने वाली साइकिल यात्रा से जन-जागरण में मदद मिलेगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को अपने कार्यक्रम में शामिल करने के लिए नेशनल मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अवस्थी की भी सराहना की।
तिरंगे को अपनी साइकिल पर संभाले मिश्र ने नेशनल मीडिया क्लब के स्वच्छता संदेशों को अपनी पोशाक पर लगा रखा है। उनका मकसद अब तक साइकिल से बनाए गए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड को तोड़ कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
उन्होंने 6 जून जम्मू के गांधीनगर से अपनी स्वच्छता यात्रा की शुरूआत की और कठुआ जालंधर, लुधियाना अंबाला, कुरुक्षेत्र पानीपत होते गुरुवार
की शाम दिल्ली पहुंचें जहां नेशनल मीडिया क्लब के अध्यक्ष सचिन अवस्थी ने वरिष्ठ पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के साथ राजघाट पर उनका
स्वागत किया।
केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने भी मिश्र को इस यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। यहां से मिश्र आगरा, ग्वालियर झांसी नागपुर होते हुए हैदराबाद, बंगलुरु, मदुरै से कन्याकुमारी पहुंचेगे। मिश्र का लक्ष्य 16 दिनों में इस यात्रा को पूरा करने का है।
अभी तक इस दूरी को पूरा करने का रिकार्ड 23 दिनों और 8 घंटों का है। पिछला रिकॉर्ड संतोष आर होली के नाम है और उन्होंने अपनी यात्रा स्वामी विवेकनंद को समर्पित की थी। क्लब के अध्यक्ष सचिन अवस्थी के मुताबिक विवेकानंद को समर्पित यात्रा को ध्यान में रखते हुए मिश्र अपनी यात्रा स्वच्छता मिशन को समर्पित कर रहे हैं।
पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के संगठन नेशनल मीडिया क्लब ने स्वच्छता मिशन को अपने लक्ष्यों में शामिल किया है और इसके तहत क्लब ने मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग की सफाई की थी। इस मार्ग की सफाई के बाद क्लब ने स्वच्छता का कैलेंडर लॉन्च किया और हरिद्वार से वाराणसी तक सफाई यात्रा निकाली।
पत्रकारिता दिवस के मौके पर इस साल 30 मई को एनएमसी स्वच्छता अवार्ड भी दिए। लखनऊ में आयोजित क्लब के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता अभियान में काम करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। क्लब स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपना नारा बनाया है स्वच्छता, आज से, अभी से और इसके जरिए नई पीढी के लिए स्वस्थ भविष्य के निर्माण के प्रति संकल्पबद्ध है।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में