Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सड़कों पर गरीब बनकर चलते हैं मुकेश अंबानी, जेब में नहीं रखते 1 भी रुपया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भला कौन नहीं जानता। उनके रुतबे और प्रसिद्धि से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन क्या आप उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें जानते है।  जिसे सुनकर आप भी उनके रुतबे पर सवाल उठाएंगे।

दरअसल, राजसी ठाठ-बाट से रहने वाले मुकेश अंबानी असल में बहुत ही सीधे व सरल किस्म के है। जी हां। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें बताया कि वो अपने साथ नगदी नहीं रखते उनकी जेब में एक भी रुपया नहीं रहता।

उनके सारे सारे बिल उनके साथ रहने वाला एक व्‍यक्ति अदा करता है। पैसा उनके लिए बहुत मायने नहीं रखता। पैसा महज एक संसाधन है।

अंबानी ने कहा कि “मुझे तमगे लगाने से चिढ़ है। मेरे नज़रिये में धन, संसाधन वो चीजें हैं जो कि कंपनी की दृष्टि से जोखिम उठाने के लिए सहायक बनते हैं।

इससे आपको फ्लेग्जिबिलिटी भी मिलती है।” देश के सबसे अमीर कारोबारी अंबानी ने बताया कि वे कभी भी अपने पास नगद राशि नहीं रखते, ना ही क्रेडिट कार्ड रखते हैं।

उनके साथ हमेशा एक व्‍यक्ति होता है जो कि बिल चुकाता है। अंबानी का कहना है कि निजी तौर पर बहुत कम लोगों को मेरी इस आदत के बारे में पता है।

यह आदत बचपन में स्‍कूल के समय से है। तबसे लेकर आज तक मैं नगद साथ लेकर नहीं चलता हूं।

 

 

 

 

 

 

 

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending