Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हमारा कोई तय संयोजन नहीं है : कोहली

Published

on

Loading

बेंगलुरू| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम में कोई तय संयोजन नहीं है और हर कोई जरूरत के हिसाब से टीम के लिए योगदान देने हेतु तैयार है।

मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका से 108 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारतीय टीम यहां ऊंचे मनोबल के साथ पहुंची थी लेकिन पहले दिन के खेल के बाद बारिश ने मैच को ड्रॉ करा दिया।

पहले टेस्ट में दुनिया के शीर्ष वरीय बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को दो बार आउट होने करने वाले अमित मिश्रा को दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली। मिश्रा के स्थान पर हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला, जिनका गेंदबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

दूसरे टेस्ट के लिए दो हरफनमौला खिलाड़ियों-रवींद्र जडेजा और बिन्नी के चयन से जुड़े सवाल पर कोहली ने कहा, “मेरी समझ से आप जरूरत को ध्यान में रखते हुए हरफनमौला खिलाड़ी का चयन करते हैं। आपको उनकी क्षमता के बारे में नहीं सोचना होता है क्योंकि आप मानकर चलते हैं कि वे लोग प्रभावशाली साबित होंगे।”

कोहली ने कहा, “हमारी टीम में लचरता है। यही कारण है कि हमने मिश्रा का चयन नहीं किया। हम जानते हैं कि जरूरत के हिसाब से क्या जायज है। हम जानते हैं कि ऐसे हालात में हमें बिन्नी जैसे खिलाड़ी की दरकार है।”

चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 25 नवम्बर से नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद पांचवां और अंतिम टेस्ट दिल्ली में तीन दिसम्बर से होगा।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending