Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हमारी नजरें अब पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबलों पर : उपाध्याय

Published

on

एंटवर्प,हॉकी वर्ल्ड लीग,सेमीफाइनल,भारतीय पुरुष हॉकी टीम,मिडफील्डर ललित उपाध्याय

Loading

एंटवर्प | हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल में लगातार दो जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर ललित उपाध्याय ने बुधवार को कहा कि अब टीम की नजर पूल-ए में पाकिस्तान और फिर विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबलों पर है। भारत ने यहां शनिवार को पहले मैच में फ्रांस को 3-2 और मंगलवार को पोलैंड को 3-0 से हराया। भारतीय टीम अगला मैच शुक्रवार को पाकिस्तान से खेलेगी। इसके बाद रविवार को टीम को विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर कायम आस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

उपाध्याय ने कहा, “हमने शुरुआती दो मैच जीत लिए हैं और हमारी नजर अब पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबलों पर है। हम एक टीम की तरह खेल रहे हैं और हमारी कोशिश है कि हम गेंद पर अपनी पकड़ जल्दी न गंवाए। हमारी कोशिश यहां से पूल के सभी मैचों को जीतने की होगी।” वाराणसी के उपाध्याय ने साथी खिलाड़ी देवेंद्र सुनील वाल्मीकि की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पहले टूर्नामेंट के दोनों मैचों में एक-एक गोल किए। उपाध्याय के अनुसार, “वाल्मीकि का कौशल ‘डी’ में देखने लायक है। उन्हें पता होता है कि गेंद कहां मारनी है। उनकी फुर्ती और तत्परता भी शानदार है। उन्हें आगामी मैचों में भी अपने इस लय को बनाए रखना होगा।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending