Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हम बाजी पलट सकते हैं : धौनी

Published

on

Loading

मेलबर्न| आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में भारत भले 0-2 से पीछे चल रहा है, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से मौजूदा परिस्थिति को पलट सकती है। धौनी ने गुरुवार को कहा, “परिस्थिति को पलटा जा सकता है और यह संभव है। श्रृंखला में हमने अब तक कड़ी टक्कर दी है।”

धौनी ने कहा, “हमने अब तक दोनों टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सिर्फ 30-45 मिनट का खेल ऐसा रहा है जिसमें हमने गलतियां की हैं। अगर हम उन कमियों को दूर कर पाते हैं हम परिस्थितियों को पलट सकते हैं। हमें लगता है कि मुकाबले में काफी करीब हैं और उसे हमारे प्रदर्शन में देखा जा सकता है।” भारतीय टीम के साथ सबसे बड़ी परेशानी विदेशी धरती पर गेंदबाजों द्वारा 20 विकेट न चटका पाने की है।

धौनी ने कहा, “हमारे तेज गेंदबाजों की मानसिकता बिल्कुल अलग है, क्योंकि हम 60 फीसदी समय ऐसी परिस्थितियों में खेलते हैं जहां उन्हें टेस्ट मैच में अधिक गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती।” उन्होंने कहा, “जब हम विदेश दौरे पर होते हैं तो वे सिर्फ विकेट के बारे में सोचते हैं। कई बार वे अनेकों तरह के प्रयोग करते हैं। हम उनके मन में यह बात बिठाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब हम विदेशी धरती पर खेलते हैं, खासकर कूकाबुरा गेंद से तो 25वां ओवर बीतने के बाद लाइन और लेंग्थ को सही रखने पर सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए।”

धौनी ने कहा, “इशांत ने अनुभव के साथ धीरे-धीरे इसे सीख लिया है। अन्य तेज गेंदबाजों के पास चूंकि टेस्ट खेलने का अनुभव पिछले एक वर्षो की ही है इसलिए वे समय के साथ बेहतर होंगे। हालांकि उनके निरंतर प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।” धौनी ने हालांकि तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बारे में कोई संकेत नहीं दिया, लेकिन अभ्यास सत्र के हिसाब से सुरेश रैना को शामिल किया जा सकता है। धौनी ने कहा कि वह रैना को टीम में रखना चाहेंगे, क्योंकि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

ऑफ़बीट

IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।

लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद वॉश‍िंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर म‍िचेल मार्श की गेंद पर व‍िकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कम‍िंंस की गेंद पर दूसरी स्ल‍िप में खड़े स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्ष‍ित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।

 

Continue Reading

Trending