Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हाईवे के हैवानों की जेल में पिटाई, पीड़ितों के बयान दर्ज

Published

on

हाईवे के हैवानों, जेल में पिटाई, पीड़ितों के बयान दर्ज, मां-बेटी के साथ गैंगरेप, विधायक सुरेश राणा

Loading

हाईवे के हैवानों, जेल में पिटाई, पीड़ितों के बयान दर्ज, मां-बेटी के साथ गैंगरेप, विधायक सुरेश राणा

bulandseher gangrape culprit

बुलंदशहर। बुलंदशहर हाईवे पर मां-बेटी के साथ हुई हैवानियत के हैवानों की जेल में पिटाई का मामला सामने आया है। बैरक में अन्य बंदियों ने सलीम बावरिया और उसके साथियों को जमकर पीटा। हालांकि जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने घटना से इनकार किया है। सूत्रों का कहना है कि नाबालिग से रेप और क्रूरता के कारण बैरक के अन्‍य बंदी बहुत गुस्से में थे। उन्‍होंने मिलकर इन हैवानों की खूब पिटाई की।

गैंगरेप के विरोध में भाजपा का धरना

दूसरी तरफ गैंगरेप के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने आज राजेबाबू पार्क में धरना दिया। धरने में भाजपा उपाध्यक्ष और थानाभवन के विधायक सुरेश राणा भी पहुंचे। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में प्रदेश में अपराध बेकाबू हो गए हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। हाईवे भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐलान किया गया कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश न लगाया गया तो भाजपा और बड़ा आंदोलन करेगी।

पीड़िता मां-बेटी के बयान दर्ज

हाईवे गैंगरेप की पीड़िता मां-बेटी के बुधवार को अदालत में 164 के बयान दर्ज कराए गए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर लगभग 12 बजे भारी सुरक्षा के बीच मां-बेटी अदालत परिसर में पहुंची। 164 के बयान के लिए उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें महिला न्यायिक अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए एडीजे चतुर्थ निधि सिसौदिया की कोर्ट में भेजा गया। वहां दोनों के बयान कलमबंद किये गए। इस दौरान एसपी सिटी मानसिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। बयान दर्ज कराने के बाद सुरक्षा के बीच ही मां-बेटी को नोएडा के लिए रवाना कर दिया गया।

 

 

 

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending