Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हाथापाई पर हिरासत में दिल्ली पुलिस का सिपाही

Published

on

Loading

गाजियाबाद| गाजियाबाद पुलिस ने हाथापाई के एक मामले में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को सोमवार को हिरासत में ले लिया। उस पर नशे की हालत में यहां एक ट्रैफिक सिग्नल को पार करते समय ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के एक उप निरीक्षक से हाथापाई करने का आरोप है। पुलिस ने यहां कहा कि सिपाही राजेंद्र सिंह ने गाजियाबाद में तैनात यातायात उप निरीक्षक जगमोहन बिष्ट के साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के इस सिपाही ने अपने एक साथी के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन किया।

सिहानी गेट पुलिस थाने में पुलिस निरीक्षक अशोक सिसोदिया ने कहा, “उन्होंने रविवार रात 11.30 बजे मेरठ रोड के एएलटी कट पर लाल बत्ती पर अपना वाहन नहीं रोका। जब उनकी गाड़ी रुकवाकर उनसे यातायात उल्लंघन के बारे में पूछताछ की गई, तो वह यातायात पुलिस के दल से उलझ गए और उन्हें धमकी दी।”

अधिकारी ने कहा, “सिंह ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस से हैं और एक पुलिसकर्मी को रोकने के लिए वह उन्हें सबक सिखाएंगे।”

सिंह को तत्काल पुलिस थाने लाया गया, जहां चिकित्सकीय जांच में वह शराब के नशे में पाए गए। उनके साथी विनय ने भी उनके गैरकानूनी काम में उनका साथ दिया था, इसलिए उसे भी हिरासत में ले लिया गया।

गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दिल्ली पुलिस ने उनके पहचान की पुष्टि की है।

पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हालांकि अभी तक यह फैसला नहीं लिया गया है कि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए या उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending