Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हाथ धोने के कीर्तिमान को मिली गिनीज बुक की मान्यता

Published

on

hand wash

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक साथ 12 लाख 76 हजार 425 विद्यार्थियों द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हाथ धोने के कीर्तिमान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की मान्यता मिल गई है। इस विश्व कीर्तिमान को गिनीज बुक की अधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज किया गया है। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी 51 जिलों में 13 हजार 196 स्थानों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों में एक ही समय पर 12 लाख 76 हजार 425 विद्यार्थियों ने भाग लेकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था।

इससे पहले हाथ धुलाई का विश्व रिकार्ड अर्जेटीना, पेरू और मैक्सिको के नाम दर्ज था। इन तीन देशों में 14 अक्टूबर 2011 को अलग-अलग स्थान पर एक साथ सात लाख 40 हजार 870 लोगों ने हाथ धोकर विश्व कीर्तिमान बनाया था। मध्यप्रदेश ने इस कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए 15 अक्टूबर 2014 को एक साथ हाथ धुलाई का नया विश्व कीर्तिमान बनाया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव अरूणा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि स्वच्छता के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर 2014 को राज्य के सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में साबुन से हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के सत्यापन के लिए प्रदेश के 19 हजार 735 स्कूलों की वीडियोग्राफी की गई थी। इन स्कूलों के बच्चे 13 हजार 196 केंद्रों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम में शामिल हुए थे। शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में भागीदार सभी बच्चों के नाम सहित प्रमाणित विवरण और स्कूलवार अनकट (बिना किसी छेड़छाड़ के) वीडियोग्राफी गिनीज बुक को भेजी गई थी। गिनीज बुक द्वारा इस प्रमाणित विवरण के आधार पर ही विश्व हाथ धुलाई के नए विश्व कीर्तिमान को मान्यता दी गई है।

Continue Reading

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending